खबरें आगरा की.......

जयपुर हाउस में खड़े ट्रक में मिला साढ़े नौ करोड़ का डोडा
आगरा, 10 अगस्त। यहां जयपुर हाउस स्थित राज्य कर विभाग कार्यालय में खड़े एक ट्रक में डोडा पाउडर बरामद किया गया है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर डोडा पाउडर की बड़ी खेप पकड़ी। बरामद डोडा पाउडर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 9.50 करोड़ रुपये बताई गई है।
ट्रक में 128 बोरे जिसमें तकरीबन 2 हजार, 375 किलोग्राम डोडा पाउडर मिला। पुलिस टीम पता कर रही है कि यह कहां से कहां जा रहा था।
__________________
एमजी रोड पर फायरिंग करने वाले तीन दोस्त गिरफ्तार 
आगरा, 10 अगस्त। एमजी रोड पर सूरसदन तिराहे के निकट कार सवार दोस्तों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनसे घटना में प्रयुक्त कार और पिस्टल भी बरामद की गई है। दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का वाद चल रहा है।
धांधूपुरा, ताजगंज निवासी संदीप यादव एक अगस्त को दोस्तों लखन आदि के साथ कारोस में भगवान टाकीज से हरीपर्वत की तरफ जा रहे थे। सूरसदन तिराहे के पास कार में सवार पुष्पेंद्र यादव, नीरज यादव और अक्षय तोमर ने कार से ओवरटेक करके रोक लिया। 
संदीप ने पुलिस को बताया कि तीनों से उसका लेनदेन का विवाद चल रहा है। इसी को लेकर आरोपी गालीगलौज करने लगे। विरोध पर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी। इसमें संदीप और उसके दोस्त बाल-बाल बचे। आरोपी कार से भाग निकले। मामले में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बुधवार रात को पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
______________________
ताजमहल के निकट सैलानियों में चले लात-घूंसे 
आगरा, 10 अगस्त। ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटकों में गुरुवार को पूर्वी गेट के निकट झगड़ा हो गया। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। सूचना पर पर्यटन पुलिस मौक पर आ गई, जिसके बाद मामला शांत हो सका।
विवाद की वजह गोल्फ कार्ट बताई गई। एक पर्यटक गोल्फ कार्ट में बैठ चुका था, उसके बाद दूसरा पर्यटक भी उसी जगह बैठने की जिद करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। विदेशी पर्यटकों को इस तरह झगड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पर्यटन पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments