खबरें आगरा की.......
आगरा, 12 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आईएसबीटी के सामने सर्विस रोड पर आज दोपहर दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक सेडान कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रांसपोर्ट नगर में आईएसबीटी के सामने सर्विस रोड पर आज दोपहर एक नीले रंग की सेडान कार तेजी से अपनी साइड जा रही थी, तभी सामने से रॉंग साइड से आती एक सफेद रंग की इनोवा कार से उसकी भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोर की थी कि नीली कार में सवार युवक सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इनोवा कार सवार एयरबैग खुल जाने के कारण बच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद घायल को कार से बाहर निकाला गया और रिक्शे से उपचार के लिए भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौकै पर पहुंच गई।
________________
आगरा, 12 अगस्त। थाना न्यू आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच शातिर चोर और लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने न्यू आगरा क्षेत्र में अब तक की गई नौ वारदातों को कबूल किया। उनके कब्जे से लाखों रुपये के चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने इन बदमाशों को कल्याणी हाईट्स के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार थे और न्यू आगरा क्षेत्र किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, तीन चाकू, 32,500 रुपये नकद, दो जंजीर, एक अंगूठी, 6 टॉप्स, एक माथे का टीका, एक बाली, 14 जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछिया, 16 सिक्के, एक मूर्ति समेत एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, चार घड़ियां, दो मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल और दरवाजा तोड़ने के आला नकब जैक बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने नाम और पते नवल किशोर उर्फ गोरा पुत्र अशोक निवासी जीवनी मण्डी नगला पदमा नया घेर थान छत्ता आगरा, सौरभ दिवाकर उर्फ छोटा इटावा पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी करवा लखना थाना बकेवर इटावा, महेन्द्र सिंह उर्फ बड़ा इटावा पुत्र मोहन सिंह निवासी लखना थाना बकेवर इटावा, सोनू पुत्र भगवानदास निवासी निवासी लाल मस्जिद के पास राहुल नगर बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा, दिनेश पुत्र रूप सिंह निवासी पटपरी चौराहा सब्जी मण्डी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा बताए।
_____________
आगरा। कोटा में पिछले दिनों रामपुर के छात्र की हत्या को आत्महत्या करार दिए जाने पर स्थानीय सिक्ख समाज ने श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में आज एक ज्ञापन एसीएम-4 को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि किस प्रकार दोनों हाथ बंधा व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है। उसका उसके मुंह को पॉलिथीन से पूरी तरह ढका गया था। वहां का प्रशासन इसे रफा-दफा करने मे लगा है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से इसकी जांच सी बी आई या एस आई टी से कराने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह, सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह, हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, परमात्मा सिंह, पाली सेठी, इंद्रजीत सिंह गुजराल, परमजीत सिंह मक्कड़, बंटी ग्रोवर, बंटी चावला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments