खबरें आगरा की.1.....
टेढ़ी बगिया तिराहा मार्ग बदहाली का शिकार
आगरा। नेशनल चैंबर के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा है कि अन्य क्षेत्रों की तरह फाउंड्री नगर के निकट टेढ़ी बगिया तिराहा को शहर से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण तिराहा मार्ग भी बदहाली का शिकार है।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर बेइंतहा अतिक्रमण से वाहनों का निकलना मुश्किल है। सब्ज़ी वालों ने सड़क भी घेर रखी है। जलेसर रोड भी बदहाल अवस्था में है। इस मार्ग पर कई कोल्ड स्टोर होने की वजह से भारी वाहन का आवागमन ज़्यादा है परंतु सड़क सुधार नहीं किया जा रहा है।
_______________________________
आगरा, 06 अगस्त। भारत विकास परिषद नवोदय ने हरियाली तीज कार्यक्रम शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित रिसोर्ट में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय से अरविन्द चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशी अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी।
इस अवसर पर नवोदय परिवार की मातृशक्ति द्वारा नर्त्य संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का सञ्चालन महिला संयोजिका शशि अग्रवाल ने किया।
महिला सदस्यों द्वारा सावन के गीतों पर कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी गयी, रुचिता अग्रवाल, अनु शर्मा, तान्या , काव्य शर्मा, पंखुरी जिंदल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, विनीता अग्रवाल , डॉ जूही सिंघल, नीता अग्रवाल, प्रीति आनंद, सोनल, कल्पना, चंचल, विधु, सरिता, अनुभा, रेनू ने अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने मेंहदी लगवाई एवं सावन के झूलों का आनंद लिया। कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।
_______________________________
आगरा। नेशनल चैम्बर की गृह पत्रिका "नाचिक" के सत्र 2023-24 के प्रथम अंक का विमोचन चैम्बर भवन में किया गया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि इस अंक को उद्योग व व्यापार के लिए उपयोगी बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments