खबरें आगरा की........
आगरा, 17 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने चिकित्सकीय संस्थानों में सेवाओं की शुल्क सूची अनिवार्य रूप से लगाने के लिए 20 जुलाई तक का मौका दिया है। इसके बाद 21 से कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग में 1269 चिकित्सकीय संस्थान पंजीकृत हैं। इनमें ओपीडी में डॉक्टर की फीस, बेड का चार्ज, ऑक्सीजन चार्ज, आईसीयू का शुल्क, नर्सिंग चार्ज, वेंटिलेटर का शुल्क, प्रसव, सिजेरियन, विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन समेत अन्य सेवाओं का शुल्क बोर्ड पर लगाना जरूरी है। इससे मरीजों को इलाज से पहले शुल्क की जानकारी हो जाए। बाद में अन्य चार्ज लगाकर मरीजों से ठगी न हो सके। अधिकांश जगह सूची नहीं लगी है।
सीएमओ ने बताया कि 20 जुलाई तक सभी चिकित्सकीय संस्थानों को सेवाओं का शुल्क सूची अस्पताल के बाहर और रिसेप्शन पर लगानी होगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी देनी होगी। 21 जुलाई को विवरण समिति और शासन को भेज दिया जाएगा। निरीक्षण में सूची नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी। आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि सभी चिकित्सकों को अपने संस्थान में सूची लगाने के लिए कह दिया गया है।
____________________________
आगरा, 17 जुलाई। रुद्रा एंटरटेनमेंट एन्ड इवेंट्स एवं संकल्प सेवा संस्था द्वारा आयोजित ताज आइकॉन-2 के ग्रैंड फिनाले फतेहाबाद रोड स्थित बैम्बू रिसोर्ट में आयोजित किया गया। ज्यूरी के निर्णय के अनुसार मिस पायल के सिर ताज आइकॉन का ताज सजाया गया। फर्स्ट रनर अप काकुल एवं सेकेंड रनरअप शिवानी रहीं। किड्स केटेगरी में वान्या गुप्ता विनर, फर्स्ट रनर अप अदिविका एवं सेकेंड रनर अप अरीबा रहीं। बॉयज में सनी विनर एवं श्लोक फर्स्ट रनर अप रहे।
ग्रेंड फिनाले का शुभारंभ विधायक डॉ जी.एस.धर्मेश, व अन्य अतिथियों ने किया। ज्यूरी में नीलम सिंह, हेमा बैजल, जीनत जीशान, कीर्ति सिंह, खुशी दीक्षित, निकिता सोनी एवं हनिका मुलानी शामिल थे। बोलीवुड स्टूडियो के आमिर दीवाना ने अपनी टीम के साथ फोटोग्राफी की। कोरियोग्राफर इकरार मलिक एवं अनुष्का चौहान थे।
कार्यक्रम में संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, रुद्रा इवेंट के डायरेक्टर आशीष लवानियां, बंटी बघेल, दीप बघेल, दिव्या पांडेय, संयोग यादव, सुबोध बघेल, अभिषेक जैन, सोनम गुप्ता आदि रहे। प्रतिभा लवानियां ने धन्यवाद किया।
____________________________
आगरा। कमला नगर स्थित पार्कलेन होटल एंड रेस्टोरेंट में बीती देर रात आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की। मुख्य गेट पर लगे शीशों को ईंटें मारकर चकनाचूर कर दिया। असमाजिक तत्वों ने होटल के अंदर घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। घटना से पॉश इलाके में आक्रोश एवं दहशत का माहौल व्याप्त है।
होटल संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि होटल में तोड़फोड़ करने वाले असमाजिक तत्व स्थानीय थे। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए असमाजिक तत्वों की पहचान करने में लगी है। घटना रविवार रात 12.30 बजे की है। उस समय होटल में वीरेंद्र सिंह, नरेश कुशवाह, गार्ड मनीष आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों का इरादा लूटपाट करने का था लेकिन स्टाफ के प्रबल विरोध के चलते वे अपने इरादों में सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद संजय अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए। विधायक ने पुलिस से कहा है कि असमाजिक तत्वों की जल्द से जल्द पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
____________________________
आगरा, 17 जुलाई। पावरलिफ्टर नम्रता गौतम ने राष्ट्रीय इक्विप्ड एवं क्लासिक महिला एवं पुरुष मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ताज नगरी का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 12 से 16 जुलाई तक संपन्न हुई।
नम्रता गौतम ने प्लस 84 किलो भर वर्ग में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम की और से भाग लेकर 220 किलो भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नम्रता इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल प्राप्त कर चुकी है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार एवं शहर के समस्त वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
____________________________
आगरा। परिवहन विभाग द्वारा शिवालिक केंब्रिज कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में विधायक छोटेलाल वर्मा, उप परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, पुलिस उपायुक्त यातायात अरुणचंद्र, आरटीओ प्रवर्तन कपिलदेव सिंह अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। ट्रांसपोर्ट चेंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, ट्रांसपोर्ट यूनियन के महासचिव देवेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत 31 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
____________________________
आगरा। यहां ग्वालियर हाईवे पर रविवार देर रात चलती कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने किसी से तरह कार से कूदकर जान बचाई। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। आगरा ग्वालियर हाईवे पर गांव बिरई के पास करीब रात 11 बजे चलती कार में आग लग गई। कार आगरा की ओर से आ रही थी। कार में 6-7 लोग सवार थे। कार में अचानक धुआं उठने पर चालक ने गाड़ी में ब्रेक लिए और तुरंत सभी लोग बाहर निकले ही थे तभी एकदम पूरी कार में आग फैल गई। थोड़ी देर में स्टेपनी समेत पांच और टायरों में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज से दूसरी साइड से गुजर रहे वाहनों की गति भी थम गई। देखते-देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर थाना सैया की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
___________________________
Post a Comment
0 Comments