वृद्ध दंपति थाने में रो पड़े, पुत्र-पुत्रवधू करते हैं मारपीट, नहीं देते खाना
आगरा, 08 जुलाई। शहर में एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला सामने आया है। माता-पिता ने पुत्र को अनेक कष्ट सहकर पाला और पढ़ा-लिखा कर उसकी शादी भी कर दी, लेकिन अब उन्हें मार खानी पड़ रही है और भोजन नहीं मिल रहा है।
थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा निवासी बुजुर्ग दंपत्ति शुक्रवार को अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से रोते हुए बताया कि उनका पुत्र और पुत्रवधू अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं। भरपेट खाना नहीं दिया जाता, घर से निकालने की धमकी दी जाती है।
प्रहलाद सिंह (72 वर्ष) एवं उनकी पत्नी द्रोपदी देवी (70 वर्ष) निवासी गांव गुर्जा थाना बासौनी वृद्ध होने के साथ-साथ आंखों से भी कमजोर हैं। दोनों वृद्ध दंपत्ति को कम दिखाई देता है। इस कारण वह कोई कामकाज भी नहीं कर सकते। पुत्र पर आश्रित हैं। मगर पुत्र अपनी पत्नी की सुनता है। दोनों पति-पत्नी दबंग हैं, लगातार बुजुर्ग दंपत्ति पर अत्याचार कर रहे हैं। पीड़ित वृद्ध दंपत्ति की बात को संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वृद्ध दंपति ने पुत्र-पुत्रवधू को लेकर शिकायत की थी। मामले में संज्ञान लेकर पुत्र और पुत्रवधू को चेतावनी दी गई कि अगर वृद्ध दंपत्ति के साथ अभद्र व्यवहार या मारपीट की गई तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------------
Post a Comment
0 Comments