खबरें आगरा की.........

आगरा में भी बढ़ रही यमुना, घाट हुए लबालब
आगरा, 12 जुलाई। हरियाणा से लगातार पानी छोड़े जाने और बारिश के कारण दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है। ताजनगरी में भी इसका स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। आगरा में यमुना का जलस्तर बुधवार रात तक 490.02 फीट पर बताया गया। हथिनी कुंड से आ रहे पानी के चलते 14 जुलाई तक यह जलस्तर 493 फीट पहुंच सकता है। गोकुल बैराज और ओखला बैराज से भी निरंतर पानी छोड़ा जा रहा है।
आगरा में यमुना का बाढ़ का न्यूनतम स्तर 495 फीट है जबकि अधिकतम बाढ़ का निशान 508 फीट पर है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता शरद सौरभ गिरी का अनुमान है कि 14 जुलाई तक जलस्तर बढ़ेगा। जिले में घाटों पर यमुना लबालब दिखाई दे रही है। प्रशासन यमुना जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यमुना के किनारे की कॉलोनियों में मुनादी कराने की तैयारी है। घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। लोगों को यमुना नदी में उतरने से भी रोका जा रहा है। 
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार तक दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.78 मीटर तक था जो कि 1978 में नदी का जलस्तर 207.49 मीटर तक पहुंची थी।
______________________
व्यापारियों का ज्ञापन, बलकेश्वर मेले पर अवकाश घोषित करें
आगरा, 12 जुलाई। फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को अतिरिक्त जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन देकर सावन के दूसरे सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर महादेव मेले पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि सावन के दूसरे सोमवार को लाखों भक्तों द्वारा शहर के चारों कोनों पर स्थित महादेव मन्दिरों की लगभग 40 से 50 किलोमीटर की विशाल परिक्रमा की जाती है, जिसके कारण पूरे आगरा में यातायात अव्यवस्थित हो जाता है। जिससे कार्यालय एवं स्कूल जाने वालों के लिये समस्या हो जाती है। साथ ही दुर्घटना होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। पिछले कई दशकों से कैलाश मेले पर अवकाश होता है जबकि सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि बल्केश्रर मेले पर अवकाश घोषित किया जाये।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष हरेश अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, हेमेन्द्र भारद्वाज, राजीव वर्मा, राजीव गुप्ता थे।
___________________________
व्यापारिक हित के मुद्दों को उठाया
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन का प्रतिनिधिमंडल महामंत्री त्रिलोक चंद शर्मा के नेतृत्व में जिला वाणिज्य बंधु की बैठक में शामिल हुआ और व्यापारिक हित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया।
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान एक प्रतिवेदन देकर खाली पड़े प्लॉटों पर स्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जाने, पंजाब भवन से आगरा कैंट तक की सड़क का निर्माण कराए जाने, पूरे शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराए जाने, कान्वेंट स्कूलों में विद्यार्थियों व अभिभावकों की समस्याओं पर कमेटी गठित किए जाने और चीलघर चौराहे पर नाला निर्माण कराने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के रिंकू अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रचित सराफ, प्रकाश अग्रवाल, सलीम जब्बार थे।
____________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments