आगरा में बारिश से दूसरे दिन भी सड़कें लबालब, शास्त्रीपुरम समेत कई क्षेत्रों में जल भराव

आगरा, 31 जुलाई। शहर में गुरुवार की दोपहर से शाम तक रुक रुक कर ही तेज बारिश से एक बार फिर सड़कें लबालब हो गईं। अभी तक औसत बारिश में जलभराव से अधिक प्रभावित न हुए शास्त्रीपुरम में भी जलभराव हो गया। शहर के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण नालियां चोक हो गई। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी भरने के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा। कई दोपहिया वाहन बंद भी हो गए और सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
सिकंदरा क्षेत्र की कालोनी शास्त्रीपुरम वर्षा के दौरान भारी जलभराव के लिए चर्चित रही है। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। हर बार तेज बारिश से यहां सड़कें लबालब हो जाती हैं और पानी घरों में घुस जाता है। पिछले वर्ष शास्त्रीपुरम के निवासियों ने जलभराव से परेशान होकर तीन-चार दिन तक लगातार धरना-प्रदर्शन किया था। उस समय अधिकारियों ने जलनिकासी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ। इस बीच नगर निगम ने "पिछले दरवाजे" वाला रास्ता अपनाया और क्षेत्र के नाले और नालियों को कुछेक स्थान पर सीवर लाइन से जोड़ दिया। एक सुपरवाइजर की ड्यूटी लगा दी गई कि सीवर में मिलने वाली नालियां चोक न होने पाएं। इसका मात्र इतना ही लाभ मिला कि अभी तक हुई औसतन बारिश में शास्त्रीपुरम में जलभराव नहीं हुआ। बुधवार और गुरुवार को हुई तेज बारिश में यह वैकल्पिक व्यवस्था भी जवाब दे गई और कालोनी को फिर जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। 
यह भी बताया गया कि सीवर का पानी खींचने वाले बिचपुरी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की मोटर में खराबी आ जाने के कारण प्लांट ने काम करना बंद कर दिया था, इसे ठीक करने में कर्मचारी जुटे रहे। जलकल विभाग के अधीक्षण अभियंता आदित्य यादव भी इसकी देखरेख करते रहे।
बारिश के कारण सबसे अधिक शाहगंज, रामनगर पुलिया, शंकरगढ़ पुलिया, पृथ्वीनाथ फाटक, पंचकुइयां, अवधपुरी, मारुति स्टेट, मानस नगर, लोहा मंडी, बेलनगंज, मदिया कटरा, संजय प्लेस के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एमजी रोड पर भी कर स्थानों पर जलभराव हो गया। एक दिन पहले बुधवार की शाम को भी भारी बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई थीं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments