आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया दबंग
आगरा, 13 जुलाई। अवधपुरी क्षेत्र में युवती को लात-घूंसों से पीटने वाले दबंग वंशी चाहर को पुलिस ने बुधवार मध्य रात्रि 12:30 बजे बिचपुरी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर किया था। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि युवती पर हमले के आरोपी वंशी चाहर की गिरफ्तारी के लिए एसीपी दीक्षा सिंह के नेतृत्व में सिटी एसओजी और थाना पुलिस को लगाया गया था। बुधवार देर रात सूचना मिली कि वह बिचपुरी क्षेत्र में छिपा है। यहां से बाइक पर कहीं भागने की फिराक में है। इस पर टीम ने घेराबंदी की। पुलिस के रोकने पर आरोपी ने फायर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जवाब में गोली चलाई। इसमें उसके एक पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर गिर पड़ा।
इससे पहले आरोपी वंशी चाहर की तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार दोपहर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डीसीपी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की थी। जगदीशपुरा थाने पर भी अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष पंडित, मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर, विशाल कुमार, सौरव शर्मा, गौरव शर्मा ने प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि एबीवीपी से जुड़ी छात्रा के साथ दबंगई दिखाते हुए वंशी चाहर ने मारपीट की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया था। मारपीट करने वाला यह दबंग पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।
______________________________
Post a Comment
0 Comments