खबरें आगरा की..........

जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद रखकर निकाला विरोध मार्च
आगरा, 20 जुलाई। कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में जैन समाज के पुरुषों और महिलाओं ने गुरुवार को सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। एमडी जैन इंटर कॉलेज से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक हाथों में काला रिबन बांध कर शांतिपूर्वक मार्च किया गया। इस दौरान जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे।
बड़ी संख्या में जैन समाज आगरा जिला मुख्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे मामले की जांच सीबीआई करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे। जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के बाद से देश भर के जैन समाज में गुस्से की लहर है। 
आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार जैन ने कहा कि कर्नाटक की घटना के बाद से जैन समाज आहत है। कर्नाटक के बेलगाम जिले में 5 जुलाई को दिगंबर जैन मुनि आचार्य कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए गए थे। 
______________________________
व्यापारी सम्मेलन में फेम ने किया प्रतिभाग
आगरा। लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
व्यापारी सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, सुरेश खन्ना (वित्त मंत्री उ.प्र.), पंकज सिंह विधायक, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उ.प्र.के सदस्य देवेश रस्तोगी, लखनऊ की महापौर एवं अन्य अतिथियों ने किया। सम्मेलन में फेम के 30 जिलों के 130 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। आगरा से ब्रजेश पंडित, राजेश खुराना, अनूप अग्रवाल, अनिल शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, मनीश शर्मा, आशीष कुमार, प्रमोद जैन, राज कपूर, आशीष लवानियां आदि रहे।
____________________________
51 वाहनों से जयपुर निकलेंगे अग्र बंधु 
आगरा। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से 23 जुलाई को प्रातः 6 बजे  51 वाहन जयपुर के लिए कूच करेंगे। वैश्य बंधु इस दिन जयपुर विद्यानगर स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे। यह जानकारी ब्रज प्रदेश संरक्षक विनय अग्रवाल ने दी। 
उन्होंने वैश्य बंधुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 23 जुलाई को प्रातः 6 बजे जयपुर जाने के लिए लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन पर एकत्रित हों। 
____________________________
ताजगंज क्षेत्र में दो अवैध निर्माण सील
आगरा। विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने गुरुवार को ताजगंज वार्ड में अवैध निर्माण को सील कर दिया। निर्माणकर्ता द्वारा एडीए से बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
एडीए टीम पुलिसबल के साथ ताजगंग वार्ड स्थित द्वारिकापुरी मौजा बसई मुश्तकिल में प्लॉट नंबर 9, खसरा नंबर 559, 561 में निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया।
यहां करीब 200 वर्गमीटर में अनंतराम मित्तल द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्राउंड फ्लोर तैयार कराने के बाद फर्स्ट फ्लोर पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। एडीए ने भवन निर्माण के संबंध में नक्शा न होने पर नोटिस जारी किया था। निर्माणकर्ता ने सुनवाई के दौरान दस्तावेज नहीं दे सका। 
शिल्पग्राम रोड पर भी अवैध निर्माण किया सील एडीए की टीम ने कैला कोल्ड स्टोरेज के पीछे शिल्पग्राम रोड पर करीब 300 वर्गमीटर में बनाए जा रहे एक और अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की। यहां श्रवण कुमार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। बेसमेंट तैयार कर ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण का मानचित्र स्वीकृत न होने पर एडीए ने इसे सील कर दिया।
____________________________
मेरी सहेली प्रदर्शनी शनिवार को
आगरा। चौथी मेरी सहेली लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी 22 जुलाई को सुबह 10 से रात 9 बजे तक कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में लगाई जाएगी। 
प्रदर्शनी की आयोजक पूजा और मुक्ता के अनुसार रक्षाबंधन और हरियाली तीज के उपलक्ष्य में इस बार की प्रदर्शनी राखी और तीज स्पेशल रहेगी। प्रदर्शनी में आगरा, टूंडला, हापुड़ और फिरोजाबाद की महिलाएं 60 स्टॉल्स पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री की धर्मपत्नी व मधु बघेल और भाजपा महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष उपमा गुप्ता करेंगी।
____________________________
रामबाग पर तीन वाहन भिड़े, लंबा जाम लगा
आगरा।  रामबाग फ्लाईओवर के पास गुरुवार शाम को तीन वाहन आपस में भिड़ गए। जिसकी वजह से जाम लग गया। सड़क पर गाड़ियों की लाइन लग गई। पुलिस ने जाम खुलवाने में जुटी हुई है। हादसे में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।
गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे कन्नौज की तरफ से एक रोडवेज बस करीब 35 सवारियों को लेकर आईएसबीटी जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह यमुना नदी के पुल पर पहुंची, रामबाग चौराहे से यमुना के पुल पर चढ़ रहे कैंटर ने पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी हुई 35 सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।
बस में टक्कर मारने की वजह से एक कैंटर यमुना नदी पर बने दोनों पुल के बीच की दीवार में फंस गया। रामबाग फ्लाईओवर की तरफ से आ रहा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर कैंटर में जा टकराया। जिससे कैंटर और ट्रोला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और रामबाग फ्लाईओवर व यमुना नदी के पुल का रास्ता पूरी तरह से बदं हो गया। यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई और लगातार जाम खुलवाने में जुट गई। 
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments