बीआईएस का विरोध: बंद रहीं जूता फैक्ट्रियां और दुकानें
आगरा, 17 जुलाई। फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स (एफएएफएम) के नेतृत्व में फुटवियर सेक्टर से जुड़े सभी कारोबारियों ने प्रस्तावित बीआईएस मानक के विरोध में जबर्दस्त एकजुटता दिखाते हुए आज सोमवार को अपनी फैक्ट्रियां v दुकानें दिनभर बंद रखीं। शहर के प्रमुख जूता बाजार हींग की मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। एक-दो दुकान जो खुली दिखीं उनके मालिकों ने एसोसिएशंस के प्रतिनिधियों के आग्रह पर बंद कर दिया।
एफएएफ़एम अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली के नेतृत्व में जूता कारोबारियों ने हींग की मंडी और जूता उद्योग से जुड़े क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और लोगों को बीआईएस के विरोध में मुहिम तेज करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जूता लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स पर बीआईएस किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। सचिव संचित मुंजाल ने कहा कि हम किसी भी स्तर पर बीआईएस को स्वीकार नहीं करेंगे हर स्तर पर हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
इस दौरान आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गगनदास रमानी, एफएएफएम के उपाध्यक्ष चंदर दौलतानी, कोषाध्यक्ष रोमी मगन, विनोद कत्याल, संजीव इलाहाबादी, समीर ढींगरा, मनीष लूथरा, चन्दर सचदेवा, अम्बा प्रसाद गर्ग, रूबी ग्रोवर, जतिन खुराना, जेठा भाई, शरद लूथरा, सुनील बजाज, सुधीर महाजन आदि शामिल रहे।
_________________
Post a Comment
0 Comments