खबरें आगरा की......….
आगरा, 21 जुलाई। मणिपुर की शर्मनाक घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंटल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मणिपुर की घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
मणिपुर में दो युवतियों के साथ यौन शोषण और उन्हें नग्न अवस्था में घुमाने की घटना सामने आई। तमाम विपक्षी संगठनों ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी यूथ फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ताओं और पूर्व पार्षद राहुल चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर और हाथों में बैनर लेकर जिला मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। काफी देर तक उन्होंने जिला मुख्यालय में मणिपुर की घटना के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
___________________
आगरा। आगरा शू मैन्युफैक्चर एसोसियेशन में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को अनिवार्य बनाए जाने के विरोध में आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल और डीपीआईआईटी के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर भी साथ थे।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि ऐसे माहौल में एमएसएमई के लिए जूते का निर्माण करना संभव नहीं है। कई इकाइयां पहले से ही बंद चल रही हैं। कुछ बड़े खरीदारों ने माल उठाना बंद कर दिया है और आगे के ऑर्डर रुके हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परेशानी का हल निकालने का आश्वासन दिया और बीआईएस के उच्च अधिकारियों के साथ कारोबारियों की बैठक की व्यवस्था की। बीआईएस के उप निदेशक ने अपनी टीम के साथ विस्तार से चर्चा की।
_________________________
आगरा। सिकन्दरा स्थित औद्यौगिक क्षेत्र में आज श्रम विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम पूरे माह जारी रहेगा।
इस अवसर पर श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम आशीष, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिव बचन सरोज, सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश श्राफ, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिह सोवती, कार्यकारिणी सदस्य आदेश गुप्ता, गौरव सचदेवा एवं दुलिचंद इत्यादि ने पौधारोपण किया।
___________________________
आगरा, 21 जुलाई। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा जी ने आज यहां पंचवटी रोड, ताज नगरी फेज-02 में पहुंच कर साफ-सफ़ाई, व्यवस्थापन, जल निकासी के लिए नाले-नालियों की व्यवस्था, संचारी रोग, जलजनित बीमारियों, मच्छर जनित बीमारियों, डेंगू, मलेरिया तथा 14 से 21जुलाई तक सभी निकायों में एक सप्ताह तक चले नगर सफाई महाअभियान के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई मित्रों को पटका, मिठाई प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments