रेलवे स्टेशन पर हंगामा करना भारी पड़ा महिला को, पांच दिन की जेल
आगरा, 07 जुलाई। कैंट स्टेशन पर बिना टिकट हंगामा करना एक महिला यात्री को भारी पड़ गया। रेलवे मजिस्ट्रेट ने उसे पांच दिन के लिए जेल भेज दिया।
आगरा कैंट के आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार का कहना है कि गुरुवार को मेमो के माध्यम से पता चला कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने सेकेंड क्लास वेटिंग रूम में दिल्ली निवासी महक उर्फ खुशबू बैठी हुई है। रेलवे की टिकट चेक करने वाली टीम ने महक
से पूछताछ की, टिकट दिखाने के लिए कहा, लेकिन टिकट नहीं थी। जवाब दिया कि टिकट खो गया है। इस पर रेलवे की टीम ने उनसे कहा कि स्टेशन से बाहर चली जाएं और टिकट खरीदकर आएं। इस पर महिला ने हंगामा कर दिया।
महिला के हंगामा करने पर आरपीएफ की टीम पहुंच गई, महिला को रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने रेलवे एक्ट की धारा 145, 146, 147 के तहत 1100 रुपये का जुर्माना लगाया। महिला ने जुर्माना भरने से मना कर दिया, इस पर मजिस्ट्रेट ने पांच दिन के लिए जेल भेज दिया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments