खबरें आगरा की-2......
आगरा, 22 जुलाई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि चैंबर की पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रामबाग चौराहे से टेढ़ी बगिया तक रोडसाइड को इंटरलॉकिंग का कार्य कराना स्वीकृत का दिया है। इसके अलावा मंडलायुक्त ने शाहदरा स्थित पुराने कूड़ा घर टीले के सौन्दर्यीकरण के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित कर दिया है।
गोयल ने शनिवार को चैंबर की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने पत्र द्वारा अवगत कराया है कि हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया तक इंटरलॉकिंग के कार्य का प्राक्कलन आगरा - अलीगढ़ खंड के परामर्शदाता एमएसवी इंटरनेशनल प्रा. लि. आगरा से तैयार कराकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया है।
इसी प्रकार शाहदरा स्थित पुराने कूड़ा घर टीले के सौन्दर्यीकरण हेतु चैम्बर द्वारा मंडलायुक्त के समक्ष मांग रखी थी और जन सुनवाई पोर्टल पर भी इस विषय को निस्तारण हेतु भेजा था। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने व आख्या प्रेषित करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि यह पुराना कूड़ाघर टीला का अब रमणीक स्थल बन सकेगा।
बैठक में मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीताराम अग्रवाल एवं शलभ शर्मा उपस्थित थे।
_______________
आगरा। भारतीय बैंकर्स क्लब और साहित्य संगीत संगम के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश की सौवीं जन्मतिथि पर उनके गीतों को समर्पित आयोजन ग्रीन हाउस फतेहपुर सीकरी रोड आगरा पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सुधीर शर्मा रचित भारतीय सिनेमा में पिता की भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों पर आधारित पुस्तक सिने-पा का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर ने विमोचन करते हुए कहा कि अपने विषय पर यह एक अद्वितीय कृति है। डा राजेंद्र मिलन, अनिता कुशवाहा, चंद्रशेखर शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
मुकेश जी के गाए हुए कुछ अमर और अनसुने गीतों को संचालन करते हुए सुशील सरित ने प्रस्तुत किया। पूजा तोमर, डॉ आन्श्वना सक्सेना, दिनेश श्रीवास्तव, विजय पाठक, सुभाष सक्सेना, रुपेश मल्होत्रा ने कई गीतों को स्वर दिया। संगत परमानन्द शर्मा ने की। धन्यवाद सुधीर शर्मा ने दिया
__________________
आगरा। जिले में एक बार फिर छुट्टा सांड का आतंक देखने के मिला। शनिवार की शाम लड़ते-लड़ते दो सांडों ने मोमोज की दुकान को पलट दी। इससे कढ़ाई पर चढ़ा गर्म तेल बुजुर्ग सहित दो मासूम बच्चों के ऊपर गिर गया। वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना जगनेर कस्बा के मुख्य चौराहे की है। यहां एक युवक मोमोज बेचता रहा था। शनिवार शाम करीब छह बजे दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे। वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ आ गए। देखते ही देखते दुकान में घुस गए। उनके धक्के से ढकेल पलट गई। इससे कढ़ाई में रखा गर्म तेल फैल गया। खौलता तेल पास खड़े भोला (6) विजया (8) रामस्वरूप 60 के ऊपर गिर गया। तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों को निजी चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन तीनों को जिला अस्पताल ले गए।
___________________________
Post a Comment
0 Comments