खबरें आगरा की -2......
आगरा, 16 जुलाई। शहर में बाढ़ का खतरा हर घंटे बढ़ रहा है। यमुना नदी का पानी अब सड़कों पर आ गया है। यमुना किनारे बेलनगंज में रोड पर पानी भर गया है। यमुना लो फ्लड लेवल से ऊपर बह रही है। पानी भरने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इसके अलावा निचले इलाकों में भरने भर गया है। दयालबाग के कई इलाकों में खेतों में पानी भर गया है। फसल डूब गई है।
रात आठ बजे तक मिले अपडेट के अनुसार, यमुना का जल स्तर 496.10 फीट तक पहुंच गया था। जलस्तर में अभी निरंतर वृद्धि हो रही है। यमुना का लो फ्लड लेवल 495 फीट है, जबकि मिडियम फ्लड लेवल 499 फीट और हाई फ्लड लेवल 508 फीट है। अनुमान है की जल स्तर में 500 फीट तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
_____________________________
आगरा। हिंदुस्तानी बिरादरी के तत्वावधान में सावन माह के दूसरे सोमवार पर शिव मंदिरों की परिक्रमा लगाने वाले नवयुवकों का शरबत पिला कर स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि यह सुलहकुल की नगरी है। यहां की एकता और भाईचारे की खुशबू हर पर्यटक अपने दिमाग में लेकर अपने वतन वापस जाता है। उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहाकि किसी भी स्थिति में शहर की छवि धूमिल न हो, यह संस्था का संकल्प है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए दौरेठा मार्ग पर शर्बत की प्याऊ का इंतजाम किया गया। इस मौके पर ग्यास कुरैशी, राजकुमार नागरथ, दीप शर्मा, विजय उपाध्याय, मोहम्मद चांद, किया उद्दीन, रिंकू आदि मौजूद रहे।
_____________________
में ओपीडी का संचालन शुरू
आगरा, 16 जुलाई। एसएन मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित सुपरस्पेशल्टी ब्लॉक में शनिवार से नए सुपरस्पेशल्टी भवन में ओपीडी का संचालन शुरू हो चुका है। अभी तक ओपीडी गायनिक विभाग के पुराने भवन में संचालित हो रही थी। एसएनएमसी में नया भवन बनने के बाद वहां स्थानांतरित कर दी गई है।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता का कहना है कि सुपरस्पेशल्टी ओपीडी में आठ विभागों की ओपीडी संचालित होगी, जिसमें सर्जरी सुपरस्पेशलिटी के अंतर्गत चार ओपीडी न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, यूरोलॉजी, सीटीवीएस शामिल रहेंगी। मेडिसिन सुपरस्पेशलिटी में चार ओपीडी न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कार्डियोलॉजी ओपीडी संचालित होगी।
____________________________
Post a Comment
0 Comments