खबरें खेल जगत की..........
आगरा। जिला क्रिकेट एसोसियेशन (डीसीसीए) के सचिव प्रकाशेष कौशल के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (यूपीसीए) ने अंडर-19 महिला जोनल क्रिकेट मैच कराने की जिम्मेदारी डीसीसीए को सौंपी है।
इसके अंतर्गत अलीगढ़, हाथरस, आगरा, बुलन्दशहर, फर्रुखाबाद मैनपुरी और फिरोजाबाद की टीमों के मैच कराए जाएंगे। ये मैच 16 जून से 18 जून तक अवंती बाई स्टेडियम और सोनेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। टीमों के ठहरने का इंतजाम डीसीसीए द्वारा किया गया है। यूपीसीए द्वारा अम्पायर, स्कोरर व आबजर्वर/चयनकर्ता भेजे जायेंगे।
_____________________________
आगरा। आर बी एस डिग्री कॉलेज चल रहे क्रिकेट शिविर में अवधेश चंद्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए एकमात्र मैच में कॉस्मोस अकादमी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
आर बी एस कैंप बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर मे सभी विकेट खोकर 44 रन बनाए। हादी फरहान 17 रन बनाए। कॉस्मोस क्रिकेट अकादमी की तरफ से आर्यन ने 3 और मनीष ने 2 विकेट लिए। जवाब में कॉस्मोस अकादमी ने 6.02 ओवर में तीन विकेट खोकर 45 रन बना लिए और सात विकेट से मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई। निखिल ने नाबाद 19 रन बनाए। आर बी एस बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अबीर, आशु और भवेश ने 1-1 विकेट लिए। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॉस्मोस के आर्यन को अफसर हुसैन ने दिया।
आयोजन सचिव डॉ निशात हुसैन की सूचनानुसार कल पहला सेमीफाइनल आर बी एस डिग्री कॉलेज कैंप बनाम कॉस्मोस क्रिकेट अकादमी के मध्य तथा दूसरा सेमीफाइनल स्प्रिंगडेल क्रिकेट अकादमी बनाम आर बी एस इंटर कॉलेज क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा। इस अवसर पर गौरव चतुर्वेदी, अफसर हुसैन, शिवेंद्र यादव, बलदेव भटनागर, अलाउद्दीन, उपस्थित थे।
__________________________
आगरा। विविधा क्रिकेट अकादमी की इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग का तीसरा मैच मंगलवार को आर बी एस क्रिकेट अकादमी और राधा बल्लभ क्रिकेट अकादमी के मध्य आर.बी.एस. इंटर कॉलेज में स्थित आर बी एस क्रिकेट अकादमी में खेला गया।
राधाबल्लभ क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई। आषुतोष ने 16, अभी सिंह ने 14, दिव्यांश अग्रवाल ने 13 रन बनाए। आर बी एस के ध्रुव बघेल ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए, प्रणव भारद्वाज ने 2 विकेट, क्रिश कश्यप ने एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर बी एस के आलोक शर्मा ने 21, ध्रुव बघेल ने 15, गौरव दिवाकर ने 10 बनाए और 4 विकेट रहते मैच जीत लिया। राधा बल्लभ क्रिकेट अकादमी के आशुतोष फौजदार ने 2 विकेट लिए, ललित, अभी सिंह, सागर व दिव्यांशु अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिया। मैच के दौरान विविधा क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल प्रजापति और आर बी एस के कोच अतुल सोलंकी, विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा मौजूद रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments