खबरें खेल जगत की......
आगरा, 12 जून। आर बी एस डिग्री कॉलेज में चल रहे क्रिकेट शिविर में अवधेश चंद्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच एम स्प्रिंगडेल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। विकास ने 37, ओम ने 28 और दिव्यांशु ने 23 रन बनाए। अवंतीबाई लोधी क्रिकेट अकादमी की तरफ से कार्तिकेय ने 4 विकेट लिए। जवाब में अवंतीबाई लोधी अकादमी 17.2 ओवर में 75 रन पर आल आउट हो गयी। शिवांशु ने 40 तुषार ने 12 रन बनाए। स्प्रिंगडेल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास ने 3, मोनु ने 2 विकेट लिए। स्प्रिंगडेल अकादमी ने 58 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्प्रिंगडेल के विकास को वरिष्ठ क्रिकेटर पराग गौतम ने दिया।
दूसरे मैच में राधाबल्लभ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 86 रन बनाए। अभी सिंह ने नाबाद 48 और अंकुल ने 14 रन बनाए। आर बी एस इंटर कालेज क्रिकेट अकादमी की तरफ से रवी भट्ट ने 2 विकेट और गौरव और विनय ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में आर बी एस अकादमी ने 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर बी एस अकादमी की ओर से सौरव ने नाबाद 28 रन बनाए। राधाबाल्लभ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकुल ने 2 और ललित ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रवी भट्ट को चुना गया।
इस अवसर पर गौरव चतुर्वेदी, अफसर हुसैन, शिवेंद्र यादव, बलदेव भटनागर, अलाउद्दीन उपस्थित रहे। आयोजन सचिव डॉ निशात हुसैन की सूचनानुसार मंगलवार को कॉस्मॉस अकादमी बनाम आर बी एस बी के मध्य मैच खेला जाएगा।
________________________________
आगरा। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में विविधा क्रिकेट अकादमी की इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग का दूसरा मैच विविधा क्रिकेट अकादमी और आर. बी. एस. क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें विविधा ने टौस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आर. बी. एस. ने बल्लेबाजी करते हुए 28.3 ओवर में 113 रनों पर ऑल आउट हो गई। ध्रुव बघेल ने 41 रन बनाए, दिव्यान ने 18 रन ,क्रिश कश्यप 16 रन बनाए। विविधा के रुद्राक्ष और आर्यन चौहान ने 2 विकेट लिए, दुष्यंत सिंह, समर्थ चौहान व ताहा तफसीर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा की टीम 27.2 ओवर में 90 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें दुष्यंत सिंह ने 23 रन बनाए, वंशिका रघुवंशी ने 14 रन, विनीता बघेल ने 11 रन बनाए। आर. बी. एस. के प्रणव भारद्वाज ने 4 विकेट लिए, लव दिवाकर ने 2 विकेट लिए, ध्रुव बघेल व क्रिश कश्यप ने 1-1 विकेट लिए। मैच के दौरान बलदेव भटनागर ,विविधा क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल प्रजापति और आर. बी. एस. के कोच अतुल सोलंकी और साथ ही विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी सचिव मधूसुदन मिश्रा आदि मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका बाबुल और गोविंद बघेल ने निभाई।
________________________
Post a Comment
0 Comments