रेलवे कर्मी ने खाया जहर, हालत गंभीर

आगरा, 20 जून। रेलवे में उस समय हड़कंप मच गया जब इलेक्ट्रिक जनरल विभाग के हेल्पर ने कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। रेल कर्मी को जहर खाते देखकर अन्य कर्मचारियों ने उसे तत्काल शहीद नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रेलकर्मी ने अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पत्र भी छोड़ा है।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री सुकेश यादव ने बताया कि ट्रेन लाइटिंग कर्मचारी नवीन मीणा ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार्यालय में जेब से जहर निकालकर खा लिया। उसके मुंह से झाग निकलते देख अन्य कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। तत्काल ही रेलकर्मी को शहीद नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेल्पर ने जो पत्र छोड़ा, उसमें लिखा है कि उच्चाधिकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने को धमकाते हुए उत्पीड़न करते हैं।
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेल मंत्री से इस मामले की शिकायत की जाएगी। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि एक कर्मचारी के जहर खाने की घटना संज्ञान में आई है। सिविल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें रेल प्रशासन जांच में पूरा सहयोग करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम और जलकल के कर्मचारी अपने अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगा चुके हैं। नगर निगम के लोहामंडी जोन के टैक्स विभाग के बाबू ने हर फाइल पर 2000 रुपये मांगने पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया था, वहीं जलकल विभाग के कर्मचारी देवेंद्र सिंह भी अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी दे चुके हैं। 
_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments