अधिवक्ता की दो कारों में पंक्चर कर सूटकेस, लैपटॉप ले उड़े टप्पेबाज

आगरा, 11 जून। जीवनी मंडी वाटर वर्क्स मार्ग पर टप्पेबाजों ने अधिवक्ता को निशाना बना लिया।  टप्पेबाजों ने एक किलोमीटर के अंदर उनकी दो कारों को टायर पंचर कर दिए। उसमें रखा बैग और सूटकेस ले गए। जिसमें लैपटाप और सूटकेस था।
पुरानी विजय नगर कालोनी निवासी अधिवक्ता संजीव अग्रवाल का नुनिहाई में कार्यालय है। वह उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में वकालत करते हैं। संजीव अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को शाम सात बजे वह नुनिहाई से घर आ रहे थे। रास्ते में लगे जाम के दौरान उनकी कार के पिछले टायर से तेज आवाज हुई। बाइक सवार कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि टायर पंक्चर हो गया है। उन्होंने कार को नहीं रोका। जीवनी मंडी-वाटर वर्क्स मार्ग पर एक मॉल के पास कार को रोका। इस दौरान घर पर फोन करके चालक से दूसरी कार को मंगा लिया।
चालक ने पंचर कार का सामान साथ लाई गाड़ी में रख लिया था। टप्पेबाजों ने इस कार की चालक साइड के अगले टायर में भी कट मारकर पंचर कर दिया। उनका चालक टायर को देखने लगा। इसी दौरान टप्पेबाज पीछे की सीट पर रखा लैपटाप का बैग और सूटकेस ले गए। अधिवक्ता के अनुसार टप्पेबाजों ने दोनों टायरों में दो इंच का कट लगाया था। वह दो बाइक पर थे। उनकी संख्या चार से पांच थी। मामले में छत्ता थाने पर तहरीर दी है।
अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया, टप्पेबाजों का सुराग लगाने के लिए उन्होंने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के लगे सीसीटीवी को चेक करने का प्रयास किया। अधिकांश कैमरे खराब थे।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments