दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के झटके, असर आगरा में भी!
आगरा, 13 जून। दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तरी राज्यों में आज दोपहर लगे भूकंप के तेज झटकों का असर आगरा में भी देखा गया।
मंगलवार की दोपहर करीब 1.30 बजे दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ स्थानों पर लोग घरों से बाहर भी निकल आए। अभी कहीं से किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आगरा में भी कुछ लोग भूकंप के झटके लगने जैसी चर्चा करते नजर आए। अधिकांश घरों में कूलर-पंखे चलने के कारण लोगों को पता नहीं चला लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि कंपन महूसस हुआ और जिन घरों में एसी चल रहे थे वहां पंखे हिलते महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में जमीन के छह मीटर अंदर बताया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई। भूकंप के झटके भारत के अलावा पाकिस्तान और चीन में महूसस किए गए हैं।
Post a Comment
0 Comments