खबरें आगरा की..........

आगरा एयरपोर्ट समिति सुविधाएं बढ़ाने पर तत्काल ध्यान दे -केशो मेहरा 
आगरा, 14 मई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक केशो मेहरा ने एक बयान में केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में नवगठित आगरा हवाई अड्डा सलाहकार समिति का स्वागत करते हुए अपेक्षा की है कि यह समिति विमान यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का कार्य करेगी।
मेहरा ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में खेरिया हवाई अड्डे से कितनी उड़ानें किन-किन स्थानों के लिए नियमित रूप से चलाना संभव होगा, इसके लिए समिति हरसंभव प्रयास करेगी।
मेहरा का कहना है कि खेरिया हवाई अड्डा रक्षा मंत्रालय के अधीन है, वर्तमान में खेरिया हवाई अड्डे पर जाने के लिए समस्त यात्रियों को अर्जुन नगर गेट पर उतार दिया जाता है एवं वहाँ से अन्य बस अथवा वाहन में बिठाकर हवाई अड्डे के अन्दर ले जाया जाता है। इसी प्रकार हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों को बस में बिठाकर अर्जुन नगर गेट तक लाया जाता है और वहाँ से यात्रियों को निजी वाहन अथवा टैक्सी आदि से जाना होता है। विशेषतः जो यात्री बाहर से आते हैं, उन्हें बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है, बाहर टैक्सी व ऑटो की कतारें लगी रहती हैं व यात्रियों को बुरी तरह से घेर लिया जाता है, परिणामस्वरूप एक अत्यन्त कुत्सित मछली बाजार का दृश्य उत्पन्न हो जाता है। 
मेहरा ने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डा भी रक्षा मंत्रालय के अधीन है। वहाँ इस मौसम में दिल्ली से ही 67 हवाई उड़ानें श्रीनगर के लिए हैं। यात्री कार अथवा टैम्पो ट्रेवलर से हवाई अड्डे तक पहुंचते हैं। हवाई अड्डे में अन्दर जाने से पहले यात्रियों के सामान की एक बार चेकिंग होती है एवं यात्री अपने ही वाहनों, यथा टैम्पो ट्रेवलर अथवा कार से ही अन्दर तक जाते हैं। मेहरा ने विश्वास व्यक्त किया कि समिति श्रीनगर हवाई अड्डे में अन्दर प्रवेश के लिए और बाहर आने के लिए जो सुविधाएँ हैं, उन्हें आगरा एयरपोर्ट एडवाइजरी समिति तत्काल खेरिया एयरपोर्ट पर भी लागू करवाएगी।
_____________________________
शहर की पेयजल समस्या दूर करेंगी हेमलता दिवाकर
आगरा। नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा है कि विधायक रहते हुए उन्होंने आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पानी के एटीएम लगवाए थे। लोगों के घरों में गंगाजल पहुंचाया था। अब शहर में भी पेयजल की समस्या को दूर करेंगी।
मेयर हेमलता का कहना है कि आगरा और उसके आसपास भूमिगत जल फ्लोराइड से भरा हुआ है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र भी शहर सीमा से सटा हुआ है। वहां भी पेयजल सबसे बड़ी समस्या है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने ओवरहैड टैंक लगाकर गांवों में पानी सुविधा कराई थी। इसी तरह शहर में जहां भी पानी की समस्या होगी, उसे दूर करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी। अपनी जीत के लिए उन्होंने शहर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। 
_______________________
नवोदय सदस्यों को दिखाई द केरला स्टोरी
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने अपने सभी सदस्यों को समाज को प्रेरित करने वाली मूवी "द केरला स्टोरी" दिखाई। इस अवसर पर भाविप नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रजनीश गुप्ता, मोहित अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, दीपिका मित्तल, दीपक भार्गव, भावना भार्गव, ज्योति  मोहन जिंदल, पारुल जिंदल, शशि अग्रवाल, डॉ जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, अरविन्द चौधरी, उमेश बाबू अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
_______________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments