खबरें आगरा की.......

80 लाख का राशन उधार लिया, अब भुगतान से इंकार
आगरा। किराना व्यापारी के साथ व्यापार करने वाले दुकानदार ने 80 लाख का राशन का सामान उधार में खरीदने के बाद भुगतान देने से इंकार कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से मिलकर अपनी व्यथा रखी। उनके आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना छत्ता के मोतीगंज में राजीव अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल एंड कंपनी नाम से किराना की थोक दुकान है। राजीव ने बताया कि उनके थाना सदर के ग्वालियर रोड सेवला जाट स्थित श्री राम कांप्लेक्स के मित्तल स्टोर के मालिक अरुण मित्तल से पुराने व्यापारिक संबंध थे। बीते फरवरी और मार्च माह में अरुण मित्तल ने कई बार में 80 लाख सात हजार पांच सौ रुपये का माल मंगाया था। कई बार टोकने पर भी जब अरुण ने पैसे नहीं दिए तो राजीव खुद उनके पास गए। अरुण ने पैसे देने से इंकार करते हुए तकादा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना छत्ता पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
___________________
नवनिर्वाचित मेयर और 100 पार्षदों का सम्मान कल 
आगरा। नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एवं यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित मेयर एवं सभी 100 पार्षदों का स्वागत सम्मान समारोह करेगा। 
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने गुरुवार को चैंबर भवन में बताया कि 19 मई शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित द कीयान सलोनी पर शाम चार बजे से स्वागत−सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि आगरा स्मार्ट सिटी के अभी बाल रूप में है। विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन इनमें तेजी की आवश्यकता है। सभी पार्षदों के साथ इस बारे में चिंतन मनन किया जाएगा। वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि समाेराह में 58 भाजपा, 27 बसपा, 3 सपा और एक कांग्रेस के साथ ही सभी निर्दलीय पार्षदों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक संजय अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय, शिखा जैन, सीताराम अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, अमर मित्तल, अशाेक गोयल और राजीव अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, विष्णु गर्ग, अंबा अरोड़ा, नितेश अग्रवाल, शिशिर भगत आदि उपस्थित रहे। 
_______________________
छापे में पांच माह का भ्रूण मिला, अस्पताल सील
आगरा। बाह कस्बे के न्यू प्रतिज्ञा हॉस्पिटल में गर्भपात की शिकायत पर देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापे मार कार्यवाही की। मौके पर पांच माह का भ्रूण मिलने से टीम हैरान रह गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।
बाह के कैंजरा मोड़ तिराहा स्थित न्यू प्रतिज्ञा हॉस्पिटल में गर्भपात की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने देर  रात हॉस्पिटल में छापा मारा। टीम को मौके पर ट्रे में पांच माह का भ्रूण मिला। जिस महिला का गर्भपात हुआ, वह भी भर्ती मिली। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला नंदगांव की मान देवी ने बताया कि तीन-चार दिन से पेट में दर्द हो रहा था, बुधवार की शाम हालत बिगड़ने पर परिजन यहां लाए थे। यहां कम दिनों पर मृत बच्चा पैदा हुआ। मौके पर टीम को गर्भपात की दवाएं एवं उपकरण मिले हैं, जिन्हें जब्त कर सील कर दिया है।
____________________________
300 छात्राओं को द केरला स्टोरी दिखाई
आगरा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने गुरुवार को श्री टॉकीज पर करीब 300 स्कूली और कोचिंग से जुड़ी हुई छात्राओं को लव जिहाद और इस्लामिक आतंकवाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी दिखाई। गौरव राजावत ने बताया कि वह अब तक 2,309 निःशुल्क टिकट वितरित कर चुके हैं। 
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments