खबरें आगरा की..........

प्रो. बघेल के निवास पर पहुंचीं जयाप्रदा
आगरा, 11 मई। जानी-मानी सिने अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा आज गुरुवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचीं।
भाजपा नेत्री जयाप्रदा शहर के ट्रांस यमुना क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आई थीं। इस दौरान वह केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल के शाहगंज स्थित निवास पर भी पहुंची। केन्द्रीय मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ उनकी अगवानी की। 
गौरतलब है कि जयाप्रदा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी, उन्होंने पार्टी की ओर से रामपुर लोकसभा सीट से सपा नेता आजम खां के खिलाफ चुनाव लड़ था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जयाप्रदा इससे पहले वे वर्ष 1996 में राज्यसभा और वर्ष 2004 में लोकसभा की सदस्य रह चुकी हैं।
______________
खाद्य प्रसंस्करण एवं एकीकृत कोल्ड चेन आपस में निर्भर
आगरा। नेशनल चैम्बर के जीवनी मंडी स्थित भवन में गुरुवार को खाद्य प्रसंस्करण प्रकोष्ठ एवं शीतगृह तथा एकीकृत कोल्ड चैन परियोजना प्रकोष्ठ की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अध्यक्ष राजेश  गोयल ने अवगत कराया कि वर्तमान में प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हजारों प्रकार की वस्तुओं प्रसंस्कृत की जा रही हैं। खाद्य प्रसंस्करण एवं शीतगृह तथा एकीकृत कोल्ड चेन उद्योग आपस में एक-दूसरे पर निर्भर हैं। इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजन कराने योजना है। विस्तृत जानकारी हेतु शीघ्र ही जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के साथ बैठक करायेंगे। 
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकास के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि ब्रांड मेकअप पर एक टॉक शो का आयोजन किया जायेगा। शीतगृह एवं एकीकृत कोल्ड चैन प्रकोष्ठ  के चेयरमैन अजय गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित त्रिदिवसीय औद्योगिक सम्मेलन में एक सत्र एग्री फूड का कराया जायेगा। 
बैठक में मनोज बंसल, शांति स्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, अशोक लालवानी, मनीष बंसल, अजय शर्मा, चंद्र मोहन खंडेलवाल उपस्थित थे।
_______________________
एयरपोर्ट एडवाइडरी कमेटी का पुनर्गठन 
आगरा। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने आगरा  एयरपोर्ट एडवाइडरी कमेटी का पुनर्गठन किया है। निदेशक विमानपत्तन ए.ए. अंसारी ने इस बारे में परिपत्र जारी किया है। कमेटी में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, मार्बल निर्यातक रजत अस्थाना, फुटवियर निर्यातक गोपाल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील विकल और होटल व्यवसायी संजय अरोरा को शामिल किया गया है।
______________________
आगरा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जाये
आगरा। आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेज कर उड़ान योजना के तहत हवाई मार्गों के नेटवर्क का विस्तार आगरा के लिए भी किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि देश में उड़ान - रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर सिद्ध हुई है जिससे छोटे शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ और सस्ती हो गई है। आगरा एक समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक महत्व वाला शहर है, और यह प्रतिष्ठित ताजमहल आगरा किला व फतेहपुर सीकरी जैसे कई पर्यटक आकर्षणों का घर है किन्तु वर्तमान में अपने पर्यटन और औद्योगिक महत्व के बावजूद, आगरा का हवाई संपर्क अन्य शहरों से सीमित है।  आगरा को अधिक उड़ान मार्गों को जोड़ने पर न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी बल्कि व्यापार यात्रियों, छात्रों और अन्य यात्रियों को भी लाभ होगा।
________________________
स्वर संगम कला केंद्र का 32वां वार्षिक समारोह संपन्न
आगरा। नृत्य और संगीत प्रशिक्षण को समर्पित संस्था स्वर संगम कला केंद्र का 32वां वार्षिक समारोह संस्था कार्यालय 41 जनता कॉलोनी पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अधिकारी आकाशवाणी पोर्ट ब्लेयर श्री दुर्ग विजय सिंह दीप ने कहा कि यह शहर संगीत और प्रतिभाओं का केंद्र रहा है और आज भी यहां के नन्हे मुन्ने प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारों को देखकर यह विश्वास दृढ़ हुआ है कि यह प्रतिभायें आने वाले समय में आगरा का नाम रोशन करेंगी।
विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच नेहा श्रीवास्तव जी ने कहाकि बच्चों को प्रशिक्षित करना आसान भी है और मुश्किल भी लेकिन इस उम्र में अगर उनमें सही कला के बीज रोप दिए जाएं तो निश्चित रूप से बड़े बनकर वे बड़े कलाकार बनेंगे। डॉ राजेंद्र मिलन ने कहा इस केंद्र से रश्मि शर्मा अमेरिका में कथक नृत्य का प्रशिक्षण देकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। 
इस अवसर पर सेजल, पर्व ,अनुष्का नित्या यशी शिवाली नितारा ,ईशी, वर्णिका, सियांशी, सृष्टि, प्रियंका, जाश्वी और श्रेयांसि ने नृत्य प्रस्तुत किए। सेजल, भक्ति ,मीना ,और पूजा तोमर ने गीत प्रस्तुत किए। संचालन सुशील सरित ने किया। इस अवसर पर सुभाष सक्सेना,आशोक अश्रु, महेश धाकड़, डॉ रमेश आनंद, डॉ असीम आनंद ,सुधीर शर्मा ,चंद्र शेखर शर्मा ,इंदल  इंदु , प्रमिला शर्मा,प्रेम राजावत, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव,शरद गुप्ता, अर्चना सिंह आदि की उपस्थित रहे।
__________________________
द केरला स्टोरी के फ्री टिकट वितरित किए
आगरा। शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम के योगी रुद्रनाथ ने गुरुवार को ओमेक्स मॉल में द केरला स्टोरी देखने परिवार के साथ पहुंचे 50 लोगों को फ्री टिकट वितरित किए। शहरवासियों के साथ खुद भी यह फिल्म देखी। 
उन्होंने कहा कि सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य को यह फिल्म देखनी चाहिए। लम्बे समय के बाद समाज की सत्यता को दिखाने वाली फिल्म आई है। 
__________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments