पराजित कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अपनी ही पार्टी पर भड़कीं

आगरा, 14 मई। कांग्रेस पार्टी यहां नगर निगम चुनाव में 100 वार्ड में से सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी भी चौथे नंबर पर नज़र आई। उन्हें 18,246 वोट ही मिल सके। शनिवार की दोपहर बाद हार सुनिश्चित हो जाने के बाद कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीधी शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंची। इस दौरान वे काफी आक्रोशित दिखीं। वहां मौजूद कांग्रेसियों पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त करने का पूरा प्रयास किया लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसी बात को संभालते नजर आए।
आक्रोश भरे अंदाज में मेयर प्रत्याशी शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी। यहाँ उन्हें शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू तो नहीं मिले लेकिन कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी जरूर बैठे हुए थे। इस दौरान खाने को लेकर उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने एक वरिष्ठ कांग्रेसी से कहा कि खाने के लिए रात को ही पैसा दे दिया था लेकिन खाना मतगणना में लगे कांग्रेसियों तक पहुंचा ही नहीं, यह कैसे हुआ। मेरे तो चार हज़ार से अधिक रुपए यूं ही बर्बाद हो गए।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी यह कहते हुए नजर आए कि इसकी जिम्मेदारी तो किसी और की थी आप उससे बात क्यों नहीं करती। इसके बाद वह बोलीं, जब से उन्हें टिकट मिला और वह कार्यालय आईं तभी से इसी तरह का व्यवहार उनके साथ हो रहा है।
हार के बाद कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का आक्रोश सातवें आसमान पर था। उनका कहना था कि चुनाव में इतना पैसा खर्च हो रहा है, इसका एक-एक हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद में वह बस्तों को लेकर भी चर्चा करने लगी। उनका कहना था कि एक जगह लगभग आठ बस्ते दिए गए और सब में दो-दो हजार रुपये थे लेकिन बस्तों में सिर्फ एक-एक हजार ही निकले।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने बातों ही बातों में यह भी कह दिया कि उन्हें जो वोट मिला है वह उनका वोट है। उनके चेहरे पर मिला है। संगठन के लोग तो इधर-उधर घुमाते रहे और वोट के लिए मेहनत नहीं की गई। इस निकाय चुनाव में कांग्रेसी दूर ही नजर आए। पार्षद प्रत्याशियों ने भी उनके लिए कुछ खास काम नहीं किया।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments