सीबीएसई 12वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, उत्तीर्ण बच्चों के चेहरे खिले

आगरा, 12 मई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिले में हाईस्कूल में 15,939 और 12वीं के 14602 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 10वीं में देश भर में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 93.12 रहा। सीबीएसई स्कूलों का 12वीं का रिजल्ट आगरा में 78 प्रतिशत बताया गया है। 
सीबीएसई ने इस बार परीक्षा परिणाम के साथ मेरिट जारी नहीं की। देशभर में टॉपर कौन रहा, इसके बारे में सीबीएसई की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। साथ ही रिजल्ट के साथ छात्रों की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई। कॉलेज संचालक स्कूल के टॉप छात्रों की सूची उपलब्ध करा रहे हैं। परिणाम जारी होते ही छात्रों की धड़कनें बढ़ गईं। हालांकि परिणाम सामने आने पर बच्चों ने राहत की सांस ली। उत्तीर्ण हुए बच्चों के चेहरे खिल उठे।
________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments