भूमाफिया की नौ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
आगरा, 01 अप्रैल। पुलिस ने भूमाफिया चेतन जादौन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने भूमाफिया की नौ करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। उस पर 18 मुकदमे दर्ज थे।
थाना सिकंदरा अंतर्गत रामजीधाम निवासी चेतन जादौन की संपत्ति शनिवार को पुलिस ने कुर्क की। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि चेतन जादौन कुख्यात अपराधी है। इस पर वर्ष 2005 से लेकर अब तक 18 मुकदमे दर्ज हैं।
वर्ष 2019 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था। उस मुकदमे में शनिवार को पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चेतन जादौन द्वारा अवैध रूप अर्जित संपत्ति की कुर्की की गई। इसमें उसका मकान, प्लाट, दुकान सहित छह संपत्ति हैं। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत नौ करोड़ दो लाख रुपये है।
कुर्की की कार्रवाई के लिए भूमाफिया के घर पर कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। पुलिस ने पहले मुनादी कराई। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। डीसीपी ने बताया कि जनपद में जितने भी अपराधी हैं, उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी। अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
___________________________
Post a Comment
0 Comments