भाजपा ने हिस्ट्रीशीटर को पार्षद प्रत्याशी बनाया

आगरा, 17 अप्रैल। नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 40 से भारतीय जनता पार्टी ने हिस्ट्रीशीटर को पार्षद प्रत्याशी बना दिया है। पार्टी ने वार्ड 40 से रवि दिवाकर को पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। वह जिस वार्ड से मैदान में है। उसी शाहगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर भी है। रवि दिवाकर की हिस्ट्री शीट संख्या शाहगंज थाने में 84A है।
इस मामले पर विपक्ष के नेता भाजपा पर हमलावर हो रहे हैं। उनका कहना है कि एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध और अपराधियों का खात्मा करने का संकल्प ले रहे हैं। नगर निगम चुनाव में हिस्ट्रीशीटरों को प्रत्याशी बना दिया गया है।
शाहगंज थाने में 84A में हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर का नाम सबसे पहले आगरा के चर्चित हत्याकांड शैलकुंद्रा में सामने आया था। शैलकुंद्रा हत्याकांड में शाहगंज पुलिस ने रवि दिवाकर के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल की थी और रवि दिवाकर को हिस्ट्रीशीटर बनाया गया था।  
शाहगंज थाने का कुख्यात और हिस्ट्रीशीटर कोई पहली बार चुनाव मैदान में नहीं है। इससे पहले वर्ष 2012-2017 के नगर निगम चुनाव मैदान में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में मैदान में था। इस मामले भाजपा नेता कुछ भी बोलने को राजी नहीं है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments