दिनभर की चुनावी खबरें.....
आगरा, 17 अप्रैल। निकाय चुनाव के नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर दीवानी चौराहे से सूरसदन तिराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आज अंतिम दिन भाजपा की हेमलता दिवाकर, सपा की जूही प्रकाश, कांग्रेस की लता कुमारी समेत अन्य दलों की प्रत्याशियों ने मेयर पद के पर्चे दाखिल किए।
हालांकि जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस ने सोमवार को एमजी रोड पर रूट डायवर्जन किया था। जिसके चलते एमजी रोड पर भीषण जाम की स्थिति नहीं बनी। लेकिन दीवानी चौराहे से सूरसदन तिराहे के बीच वाहनों की लंबी कतार जरूर लगी रही। यह वाहन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके साथ आने वाले समर्थकों के थे।
रूट डायवर्जन के चलते अन्य वाहन चालक इस रूट पर आने से बचे। वह परिवर्तित यातायात मार्ग से ही होकर निकले। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी और थाने का फोर्स ही तैनात रहा।
______________________
आगरा, 17 अप्रैल। घर के अंदर सास और बहू के बीच लड़ाई हो या न हो, लेकिन नगर निगम के चुनाव में जरूर दिखाई देगी। नगर निगम में नामांकन का अंतिम दिन एक वार्ड की सास और बहू ने अपना नामांकन दाखिल किया।
हालांकि इस दौरान सास और बहू में काफी सामंजस्य दिखाई दिया। दोनों का ही कहना था कि हम भले ही एक ही परिवार से हैं। लेकिन जो भी जीतेगा वह जनता की समस्या को ध्यान में रखकर उनका निदान करने की कोशिश करेगा। चारसू दरवाजा वार्ड 10 से चारू पति कमल कुमार अपनी सास मीना देवी पति अर्जुन सिंह के सामने चुनावी रण में खड़ी हुई हैं।
चुनावी मैदान में भले ही सास और बहू एक-दूसरे के सामने प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन नगर निगम में नामांकन करने से पूर्व बहू ने अपनी सास के पैर छूकर शुभ आशीष लिया। सास ने भी बहू को बड़ी जीत का आशीर्वाद दिया।
निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी बहू चारु ने बताया कि अभी तक मैंने अपने घर की जिम्मेदारी निभाई। भले ही मेरे घर में कम लोग हैं। लेकिन अगर मैं जीत जाती हूं, तो अपने वार्ड के लोगों को भी अपने परिवार की तरह देखूंगी। उनके सुख-दुख में और उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़ी रहूंगी। अगर मेरे सामने मेरी सास प्रतिद्वंद्वी बनकर आती हैं। तब भी मैं अपने मुद्दों के बल पर क्षेत्र की जनता को आकर्षित करने का प्रयास करूंगी। क्षेत्र में जो भी पानी, सड़क, सफाई व अन्य कोई भी समस्या आएगी। उसका मजबूती से सामना कर जनता को साथ लेकर निदान करने की पूरी कोशिश करूंगी। चारू ने बताया कि उनका एक आठ वर्ष का बेटा है। जिसका नाम नक्श है। पति कपिल कुमार पावर प्लांट और कपड़े की दुकान चलाते हैं।
__________________
आगरा, 17 अप्रैल। खटीक समाज ने निकाय चुनावों में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है। है। समाज की बैठक में राजनीतिक दलों से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफे देने का भी निर्णय लिया गया।
नाराज खटीक समाज का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल ने मेयर या चेयरमैन के लिए खटीक समाज से किसी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है। खटीक समाज समिति की सोमवार को हुई बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समाज नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेगा। समाज के लोग किसी भी दल को वोट नहीं करेंगे। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बने लोग समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सामूहिक इस्तीफे देंगे।
बैठक में डॉ. अंगद सिंह धारिया, शिवकुमार राजौरा, सुरेश पलवार, लाखन सिंह, मनोज कुमार, सुभाष चंद राजौरा, फकीर चंद, प्रेम सिंह, देवेंद्र, दिलीप, सागर बडगूजर, दिनेश कुमार, बॉबी, अशोक पलवार, राकेश राजौरा, मनोज राजौरा, हरप्रसाद आदि उपस्थित रहे।
_______________________
Post a Comment
0 Comments