पार्षद पति की बाइक पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो
आगरा, 07 अप्रैल। पार्षद पति की बाइक पर शुक्रवार को आरोपियों ने स्कॉर्पियो चढ़ा दी। पार्षद पति की बाइक स्कॉर्पियो में फंस गई। घटना में पार्षद पति की जान बाल-बाल बच गई। घायल पार्षद पति ने थाना सदर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बंटी यादव की पत्नी आगरा नगर निगम के वार्ड 35 मुस्तफा क्वार्टर की पार्षद हैं। पति बंटी यादव शुक्रवार की दोपहर मुस्तफा क्वार्टर से कैंट स्टेशन की तरफ अपाचे बाइक जा रहे थे। आरोप है कि तभी कैंट स्टेशन की ओर से आ रहे स्कॉर्पियो सवार लोगों ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक स्कॉपियों में फंस गई और पार्षद पति बंटी यादव बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से बंटी पार्षद हॉस्पिटल पहुंचे और मलहम-पट्टी कराने के बाद मामले में सदर थाने में तहरीर दी।
थाना सदर पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपियों से पहले भी बंटी यादव का कोई झगड़ा हुआ था। छानबीन के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
_________________
Post a Comment
0 Comments