अतीक-अशरफ हत्याकांड: देश ने पहली बार देखा लाइव मर्डर
- योगी ने रात में ही बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, सभी जिलों में अलर्ट के आदेश जारी
लखनऊ, 15 अप्रैल। प्रयागराज में आज शनिवार की रात मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। देश ने ऐसा लाइव मर्डर पहले नहीं देखा। कैमरों के साथ मीडिया और पुलिस की मौजूदगी में तीन युवकों ने बेखौफ होकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया और फिर पुलिस के आगे समर्पण कर दिया। तीनों युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही इस वारदात के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत प्रदेश के डीजीपी आरके विश्वकर्मा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और अन्य अफसरों को अपने पांच, कालिदास मार्ग स्थित निवास पर तलब कर लिया।
इस हत्याकांड के बाद प्रदेश के कई शहरों में तनाव की स्थिति बन गई है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश जारी किए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात करने को कहा गया है। इस बीच प्रयागराज के कुछ इलाकों में पत्थरबाजी होने की जानकारी मिली है।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार तीनों अभियुक्त मीडिया कर्मी बनकर अतीक और अशरफ के नजदीक पहुंचे और अचानक पहले अतीक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली दागी, फिर अशरफ पर भी गोलीय दागी गईं। अतीक और अशरफ उस समय कैमरे पर मीडिया को बयान दे रहे थे। अतीक और अशरफ के जमीन पर गिरने के बाद भी तीनों हमलावर गोलियां दागते रहे। पुलिस द्वारा दबोचे जाने पर हमलावरों ने जयश्री राम के नारे भी लगाए। पुलिस तीनों हमलावरों को पकड़ने के बाद जीप में बैठाकर ले गई। पुलिस को मौके से 10 खोखे, कुछ जिंदा कारतूस मिले हैं, फोरेंसिक टीम ने 20 जगहों पर मार्किंग की है।
इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश ने डॉन ब्रदर्स की हत्या पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है। पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच में गोली चली। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है।
_________________
Post a Comment
0 Comments