ओटीपी लेकर 96 हजार की ठगी करने वाला हरियाणा का शातिर दबोचा
आगरा, 09 अप्रैल। शहर के एक व्यक्ति से ओटीपी लेकर 96 हजार रुपये की ठगी करने वाले हरियाणा के शातिर को पुलिस पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपी रवि कुमार पानीपत (हरियाणा) का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली निवासी इमरान के साथ काम करता है। दोनों विभिन्न माध्यमों से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त कर लोगों को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने और रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम करने के बहाने झांसे में लेकर ओटीपी पूछ लेते हैं।
इसके बाद विभिन्न ई-वॉलेट, पेमेण्ट बैंक या अन्य बैंक खातों की मदद से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर कैश निकाल लेते हैं। जिन बैंक खातों में रुपये लेते हैं वो किसी गरीब व्यक्ति के होते हैं। इन गरीब लोगों के खाते सरकारी योजनाओं का लोभ देकर खुलवा लेते हैं। उनकी चेक बुक, डेबिट कार्ड अपने पास रख लेते हैं। खाता खुलवाने पर प्रत्येक व्यक्ति को 4000 रुपये देते हैं। पुलिस की शिकायत पर जैसे ही खाता को बैंक के द्वारा डेबिट फ्रीज किया जाता है तो चैक बुक और कार्ड को नष्ट कर देते हैं।
दरअसल, आगरा के जगदीशपुरा निवासी रामसारे राजपूत ने पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत की थी। उसने बताया कि उनकी दुकान पर बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी आया था, जिसने क्रेडिट कार्ड बनावाने का ऑफर दिया।
ऑफर पसन्द आने पर उन्होंने अप्लाई किया। कार्ड आने के कुछ समय बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया कि आपका कार्ड इश्यू कर दिया है। इसे एक्टीवेट और खरीदारी करने पर प्राप्त रिवॉर्ड प्वॉइंट को रिडीम करने का उसने तरीका बताया और झांसे में लेकर ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उनके खाते से 96,626 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। खाते से पैसे निकलने की जानकारी उन्हें बैंक की रिकवरी टीम के आने पर हुई।
पकड़े गए रवि कुमार ने ठगी के कई मामलों को कबूला है। दिल्ली निवासी उसका साथी इमरान अभी फरार है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments