खबरें आगरा की.........

केशव प्रसाद मौर्य 13 को आगरा में 
आगरा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 13 जनवरी को यहां आ रहे हैं। 
मौर्य राजकीय विमान से दोपहर 12.10 बजे आकर बमरौली कटारा में ग्राम पंचायत का निरीक्षण करेंगे और पंचायत घर का उदघाटन करेंगे। वे ग्राम चौपाल में भी भाग लेंगे। मौर्य दोपहर दो बजे कार द्वारा फिरोजाबाद जायेंगे और वहां से लौट कर विमान से लखनऊ लौट जायेंगे।
__________________
पचास हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
आगरा, 11 जनवरी। जिला पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी लंबे समय से फरार माफिया विनय श्रोत्रिय को एनकाउंटर में मार गिराया है। आज बुधवार की सुबह एसटीएफ और विनय श्रोत्रिय के बीच दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं। कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस ने श्रोत्रिय को मार गिराया। उसके पास से एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया। श्रोत्रिय पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। श्रोत्रिय पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
श्रोत्रिय को फिरोजाबाद के लाइन पार थाना इलाके की जिला जेल में 13 जुलाई, 2022 को दीवानी में पेशी के लिए लाया गया था, जहां से वह सिपाही को गच्चा देकर अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया था। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विनय श्रोत्रिय अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा है। इस पर एसटीएफ और सिकंदरा की पुलिस ने बदमाश का पीछा किया। सिकंदरा गांव में पुलिस ने बदमाश को घेर लिया, घने कोहरे में हो रहे एनकाउंटर के दौरान एक गोली विनय श्रोत्रिय के सीने पर जाकर लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
___________________
घने कोहरे में पांच वाहन टकराए
आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आज बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते पांच वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक महिला घायल हाे गई। एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हो गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा सुबह नौ बजे का है। ग्यारहवें माइल स्टोन पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चला गया। सामने से आते ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। लखनऊ से आगरा की ओर आते एक के बाद एक तीन कारें ट्रक से टकरा गईं। जिससे एक्सप्रेस-वे पर आवागमन अवरुद्ध हाे गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर से हटाकर आवागमन को सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 
बरहन में उस्मानपुर माइनर की टूटी पुलिया से बुधवार को गिरकर युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि घने कोहरे के चलते युवक को टूटी पुलिया नहीं दिखाई दी। जिसके चलते वह पुलिया से नीचे गिर गया।
_______________________
दो दिन चले ताज महोत्सव के ऑडिशन में शामिल हुए 309 कलाकार
आगरा। ताज महोत्सव के लिए सूरसदन में गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं में स्वर एवं कला परीक्षण आयोजित किया गया। मंगलवार को कुल 179 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,  9 और 10 तारीख को दो दिन लगातार चले इस आयोजन में लगभग 309 प्रतिभागियों ने गायन, वादन, नृत्य, काव्य पाठ एवं मंच संचालन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण, करतार सिंह यादव, कथक नृत्य आचार्य रुचि शर्मा, आकाशवाणी के श्रीकृष्ण, मोहित कुमार एवं मधुकर चतुर्वेदी थे। संचालन सुशील सरित और दिनेश श्रीवास्तव ने किया। 
निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर चयनित कलाकारों को विभिन्न मंचों पर उचित स्थान दिया जाएगा। इस संबंध में उनके सूचना एवं प्रस्तुति पत्र उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड आगरा पर 10 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य उपलब्ध रहेंगे। जिन कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया है , वे वहां से अपने पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
_________________

खुद को आईएएस बताने वाला गिरफ्तार 
आगरा। थाना मंटोला पुलिस ने अपने आप को आईएएस बताकर लाखों का दहेज लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मथुरा जिले से की। 
बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ थाना एत्मादुद्दौला में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसी आरोपी के खिलाफ धाराएं कम करने के मामले में एत्मादुद्दौला के एसआई को एसएसपी ने पिछले दिनों निलम्बित कर दिया था।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments