खबरें आगरा की........

शारदा सिटी रेजीडेंसी में निर्माण ध्वस्त
आगरा, 10 नवंबर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने गुरुवार को ताजगंज वार्ड के बालूगंज क्षेत्र में अनधिकृत रूप से बनाई जा रही कालोनी शारदा सिटी रेजीडेंसी में निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ताजमहल सब-सर्किल में आने वाले संरक्षित स्मारक बारहखंभा के विनियमित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया।
एडीए सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि ताजगंज वार्ड के बालूगंज में रजरई रोड के पीछे करीब प्रेमकुमार यादव द्वारा पांच हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनी शारदा सिटी रेजीडेंसी का निर्माण कराया जा रहा था। गुरुवार को एडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।
ताजगंंज वार्ड में ही सुनील राठौर व मनीष वर्मा द्वारा तांगा स्टैंड के पास लगभग 100 वर्ग फीट में किए जा रहे अवैध निर्माण को भी एडीए की टीम ने सील लगा दी। यह अवैध निर्माण ताजमहल सब-सर्किल में आने वाले संरक्षित स्मारक बाहरखंबा के विनियमित क्षेत्र में किया जा रहा था। 
_______________________

व्यापारी नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने ताजगंज के व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी मेहनत रंग लाई है और सुप्रीम कोर्ट ने उनको जो राहत दी है उससे अब वहां के व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे और उनका व्यापार उजड़ने से बच जाएगा।
संगठन के नेताओं ने कहा है कि कोर्ट के फैसले से ताजगंज के 400 साल से चले आ रहे कारोबार को काफी राहत मिलेगी क्योंकि ताजगंज में व्यापार आज के जमाने का नहीं है यह काफी पुराना है और यहां पर कई छोटे-बड़े व्यापारी अपना अपना व्यापार कर अपने-अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं।
मांग करने वालों में संगठन के पवन बंसल, तिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, रमेश वाधवा, सुरेंद्र आहूजा, चरणजीत थापर, प्रमोद गोयल, आयुश गुप्ता, मनोज जैन, बब्बू सहानी, सौरव जसोरिया, हिमांशु सचदेवा, दिनेश कुमार यादव, किशन कुमार गोयल, डॉ धीरज मोहन सिंघल, विनय दौनेरिया, रिंकू अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, दुर्ग विजय सिंह भैया,  रमाशंकर शर्मा एडवोकेट आदि शामिल रहे।
_______________
ट्रक में लाए गए गांजे के साथ तीन लोग गिरफ्तार 
आगरा। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने ट्रक में छिपाकर लाये गए गांजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 
बुधवार को शाहदरा चुंगी पर एक ट्रक में भरकर गांजा आया था। फिरोजाबाद हाइवे स्थित सर्विस रोड के सहारे खाली पड़े प्लॉट के भीतर ट्रक खड़ा कर दिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई। पुलिस में प्लाट खुलवा कर देखा तो वहां से ट्रक जा चुका था। थाना पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो वहां पर बने टॉयलेट के भीतर करीब चार दर्जन पैकेट रखे हुए थे। उनके अंदर गांजा भर हुआ था। घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी को दी गई। मौके पर भारी मात्रा में थाना पुलिस पहुंच गई। सभी पैकेट को बाहर निकालकर कर थाना पुलिस पकड़े गए माल का वजन व कीमत का आंकलन करने में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार माल की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। 
________________________

दस हजार शिक्षकों का वेतन अटका
आगरा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आपसी वैमनस्यता और ट्रेजरी विभाग में भ्रष्टाचार के चलते दस हजार शिक्षकों का वेतन अटका है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बृजेश दीक्षित का कहना है कि शासन स्तर से शिक्षकों के वेतन जारी करने की आनलाइन व्यवस्था है, ताकि इसमें देरी न हो, लेकिन आनलाइन व्यवस्था में आफलाइन प्रपत्र का बहाना बनाकर शिक्षकों के मासिक वेतन रोक दिया गया है। यदि शिक्षकों के मासिक वेतन वेतन का तत्काल भुगतान नहीं हुआ, तो शिक्षक संघ अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन करेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में करीब दस हजार परिषदीय शिक्षक हैं, जो पिछले एक हफ्ते से वेतन भुगतान के इंतजार में हैं। बेसिक शिक्षा विभाग और ट्रेजरी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी स्वार्थ पूर्ति के चलते मानव संपदा की आनलाइन व्यवस्था में पलीता लगा रहे हैं और जानबूझकर शिक्षकों से आफलाइन कागज मांग कर मासिक वेतन समय से भुगतान नहीं होने दे रहे। इससे शिक्षकों का मनोबल प्रभावित है।
______________________

स्नूकर एंड बिलियर्ड्स में लखनऊ की कनकन शमशी का दबदबा
आगरा। आगरा बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा राजा राम कुमार भार्गव मेमोरियल स्मृति यूपी 2022 स्नूकर एवं बिलियर्ड्स की आठ दिवसीय चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को लखनऊ की 15 रेड की सीनियर प्लेयर कनकन शमशी का दबदबा रहा।
आगरा रॉयल बेटिल क्लब सिकंदरा में चल रही आठ दिवसीय चेम्पियनशिप के दूसरे दिन 60 बर्षीय लखनऊ की 15 रेड की सीनियर प्लेयर कनकन शमशी का अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने कानपुर के सौरभ साहनी को पहले राउंड में 3-1 हराया। चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में दूसरे प्रदेशों आए आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। 
___________________________

छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए ढाई सौ स्वेटर का वितरण
आगरा। लायंस क्लब कोहिनूर द्वारा पार्षद मुकेश यादव के गैलाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए ढाई सौ स्वेटर का वितरण किया गया। पार्षद मुकेश यादव द्वारा क्लब द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे। हरेंद्र यादव सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments