खबरें आगरा की.........
आगरा। हॉर्टिकल्चर क्लब का दसवां वार्षिकोत्सव मंगलवार को होटल मुगल में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व रुनू दत्ता द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। वीना सचदेवा ने एकल अभिनय किया। कार्यक्रम में बीते दस वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। आशु मित्तल द्वारा पीपीटी प्रस्तुतिकरण किया गया। कमलजीत द्वारा रचित पुस्तक द हेरिटेज ट्रीज़ ऑफ आगरा का विमोचन भी किया गया।
सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें सुंदर लिली पौधे उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। क्लब के द्वारा आगरा का प्रथम बोगनवेलिया, गुलदाउदी और ट्यूलिप शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. प्रीति गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विंदु नंदा उपस्थित थीं।
डॉ. सुशील गुप्ता एवं डॉ. रंजना बंसल ने पौधारोपण के लिए सभी को प्रेरित किया। रानू अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन श्रृद्धा गर्ग द्वारा किया गया।
____________________
आगरा, 16 नवम्बर। थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव छक्की गढ़ी निवासी छात्र कृष्णकांत दिवाकर की संदिग्ध हालात में राजस्थान के कोटा शहर में मौत हो गयी। मंगलवार रात्रि को परिवार को कोटा पुलिस ने सूचना दी। इसके बाद परिवारीजन कोटा के लिए रवाना हो गए।
सत्रह वर्षीय कृष्णकांत पुत्र भगवान सिंह दिवाकर 11वीं कक्षा का छात्र था। वह कोटा में रिलायबल (एलन) कोचिंग से मेडिकल नीट की तैयारी कर रहा था। कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने परिवारीजनों को छात्र की मौत की सूचना दी।
बताया गया है कि हॉस्टल के पार्क में घूमते हुए छात्र जमीन पर गिर गया। साथी छात्र उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के साथ रूममेट रोहित मेवाड़ा अजमेर निवासी भी टहल रहा था।
मृतक छात्र इरादतनगर क्षेत्र के गिरन्द सिंह इंटर कॉलेज का जीवविज्ञान का छात्र था। करीब छह महीने पूर्व नीट मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के रिलायबल (एलन) कोचिंग में गया था। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्यवाही की बात की जा रही है।
गिरन्द सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक दिनेश सिसौदिया ने बताया कि कृष्णकांत मेधावी छात्र था और डॉक्टर बनने का सपना लेकर कोटा गया था। पूरे गांव में छात्र की मौत के बाद शोक छाया हुआ है।
-------------------------------
आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 19 से 25 नवंबर तक मनाए जाने वाले विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर को ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। हालांकि, ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा।
ताजमहल में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब स्मारक में पर्यटकों को प्रवेश तो निःशुल्क मिलेगा, लेकिन मुख्य मकबरे पर जाने को उन्हें 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना होगा। इससे पूर्व जब भी ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क हुआ है तो पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट नहीं खरीदना पड़ा है।
विश्व धरोहर सप्ताह में 19 से 25 नवंबर तक स्मारकों में कार्यक्रम होंगे। इसकी शुरुआत 19 नवंबर को आगरा किला के दीवान-ए-आम में आयोजित कार्यक्रम से होगी और समापन समारोह फतेहपुर सीकरी के पंच महल में होगा। सप्ताह में स्वच्छता अभियान, ड्राइंग व पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिताएं होंगी।
_______________________
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालयी ताईक्वांडो (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी, बमरौली कटारा में हुआ। प्रतियोगिता में आर.एस.एस. कॉलेज के दुर्ग प्रथम, छलेसर कैम्पस के प्रतीक भारद्वाज द्वितीय, अनुज कुमार तृतीय, आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आगरा के चिराग वर्मा चतुर्थ, छलेसर कैम्पस के अरुण शर्मा पांचवीं तथा अभिमन्यु छठवी रैंक हासिल करने में सफल रहे। पोमसे एकल केटेगरी में विष्णु सिंह, टीम केटेगरी में रुपेश तिवारी, रजत राना, गौतम कुमार, टीम पेयर में धर्मेन्द्र कुशवाहा, नितिन तथा पुरुष व महिला ग्रुप में विजय कुमार आदि ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में आगरा मण्डल की 17 टीमों के 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उदघाटन व समापन महाविद्यालय निदेशक डॉ.ए.के. गौतम, डॉ० अखिलेश चन्द सक्सेना (खेल निदेशक), विशिष्ट अतिथि संजय गौतम ने और संचालन डॉ. जय शंकर सिंह (आयोजन सचिव) ने किया। निर्णायकों में डॉ मिथलेश कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, डॉ लोकेन्द्र पाल सिंह रहे।
_________________________________
आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर के प्रांगण में अंतर महाविद्यालय पेंचिग सिलाट महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के महिला एवं पुरुष वर्ग में ओवरऑल विजेता छलेसर कैंपस रहा।
मुख्य अतिथि डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर के शिक्षक डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. श्यामवीर चाहर एवं डॉ. महेश फौजदार व डॉ. सिंधुजा चौहान ने किया।
मुख्य चयनकर्ता पेंचिक सिलाट की सचिव डॉ किरण कश्यप थीं। अध्यक्षता खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश सक्सेना ने की।
____________________
Post a Comment
0 Comments