एक और नृशंसता: यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला युवती का शव
मथुरा, 18 नवम्बर। दिल्ली में एक युवती के 35 टुकड़े किए जाने और लखनऊ में एक युवती को चौथी मंजिल से फेंक कर मार डालने की सुर्खियां अभी खत्म नहीं हो पाईं कि आज शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अन्य युवती की हत्या कर सूटकेस में शव फेंके जाने का मामला सामने आ गया। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के सर्विस रोड पर स्थित राजकीय कृषि फार्म के समीप दोपहर में पुलिस को सूटकेस पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें युवती का शव था। युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके शरीर में कई जगह चोटों के निशान मिले। सूचना पर सीओ महावन आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
सीओ ने बताया कि लाल रंग के ट्रॉली बैग में लड़की की लाश मिली, जिसकी हत्या सीने में गोली मारकर की गई थी। फिर उसके बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। युवती की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लाश पालिथीन में पैक करके बैग में रखी गई थी। पुलिस के अनुसार युवती की लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच है। युवती का रंग गोरा, काले बाल हैं। उसने सलेटी कलर की टी शर्ट (हाफ बाजू की) जिस पर लेजी डेज लिखा है और नीले-सफेद रंग का प्लाजो पहना हुआ था। युवती के बाएं हाथ में कलावा और काला धागा भी बंधा हुआ था। पैरों में हरे रंग की नेल पॉलिश लगी हुई थी। पुलिस को संभावना है कि युवती की हत्या कहीं और की गई फिर सबूत मिटाने के लिए शव को यहां फेंक दिया।
Post a Comment
0 Comments