पूर्व विधायक भुट्टो के यहां आयकर छापा

डेयरी उत्पादों से जुड़े एक उद्योगपति के यहां भी आयकर सर्वे की चर्चा 
आगरा, 05 नवम्बर। आयकर विभाग ने आज शनिवार को बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो घर, ऑफिस और फैक्ट्री में छापेमारी की। 
इस बीच डेयरी उत्पादों के उद्योग से जुड़े शहर के एक बड़े उद्योगपति के यहां भी एक दिन पूर्व शुक्रवार को आयकर सर्वे होने की खबर मिली है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, डेयरी उद्यमी के यहां दिल्ली की आयकर टीम ने सर्वे किया। स्थानीय आयकर विभाग को इस सर्वे से दूर रखे जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों का दावा है कि इस उद्यमी का आयकर रिटर्न दिल्ली कार्यालय में दाखिल होता है। इसलिए संभवतः दिल्ली की टीम ने ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
उधर, आयकर विभाग की आगरा जांच शाखा ने आज सुबह पूर्व विधायक भुट्टो के विभिन्न ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। यह कार्य दोपहर में जारी था। जांच में और अधिक स्टाफ लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।
भुट्टो का एचएमए ग्रुप के नाम से मीट एक्सपोर्ट काम है। ताजगंज की मलको गली में भुट्टो के बड़े भाई हाजी परवेज रहते हैं। उनके यहां भी जांच टीम पहुंच गई है। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो विभव नगर में रहते हैं। एचएमए ग्रुप के फतेहाबाद रोड व एमजी रोड पर आफिस हैं। कुबेरपुर में स्लाटर हाउस है। सभी जगह सर्च किया जा रहा है। इनकम टैक्स की टीम को टैक्स में हेराफेरी की जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि भुट्टो द्वारा बड़े पैमाने पर मीट निर्यात का कार्य किया जाता है, लेकिन मीट के लिए जानवरों की खरीद हमेशा नकद में दिखाई जाती है। आयकर विभाग को इसी में झोल नजर आ रहा है।
-----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments