खबरें आगरा की.............

माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
आगरा। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के नेतृत्व में निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर रविवार को मुरार के भगवान मदन मोहन मंदिर परिसर में लगाया गया। शिविर में मुख एवं दंत रोग, अस्थि रोग, हृदय रोग, नस एवं सर्वाइकल, न्यूरो के अलावा कैंसर के मरीजों ने इस शिविर में प्रतिभाग कर वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवाएं लीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता व डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया ने शिविर में आए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिविर में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट की डा. स्वरूपा मित्रा, जीबी पंत हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा. घनश्याम दास सिंघल, बिरला हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण मंगल, गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय के डा. विकास सिंघल, दर्द निवारण विशेषज्ञ डा. शक्ति सिंघल, आरोग्यधाम हॉस्पिटल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ लीना गांगिल ने अपनी सेवाएं दीं। संचालन चिकित्सा संयोजक डा. जीतू गांगिल ने किया। 
____________________
22 करोड़ जुर्माना वसूला फिर भी पॉलीथिन का प्रयोग बंद नहीं
आगरा। प्रतिबंधित पॉलीथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चलन को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान में इस साल एक अप्रैल से अब तक 207 कुंतल पॉलीथिन बरामद की गई। ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया, जो लगभग 22 लाख रुपये है। 
अपर नगर आयुक्त एस के यादव स्वीकार किया कि पॉलीथिन को प्रतिबंधित हुए काफी समय हो गया है लेकिन फिर भी पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं हुआ है। इन पॉलीथिन का चलन चोरी छिपे हो रहा है। जो व्यापारी इन पॉलीथिन का भंडारण किये हुए है वो रडार पर है। निगम का प्रवर्तन दल जल्द ही ऐसे व्यापारियों पर भी कार्यवाही करेगा।
देशभर में 50 माइक्रोन से कम मोटाई की पॉलिथीन बैग के निर्माण व उपयोग पर प्रतिबंध है। नियम का पालन न करने वालों को आईपीसी की धारा 133 (बी) के तहत सजा मिल सकती है। अभी भी धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक और तय मानकों से कम के कैरी बैग का उपयोग हो रहा है। पिछले चार साल में निकाय स्तर पर गठित टीमों ने महज गिनती के व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
____________________________
सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र मोक्षधाम का लोकार्पण
आगरा। महापौर नवीन जैन ने आज मंगलवार को शाहगंज स्थित सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र मोक्षधाम (मल्ल का चबूतरा) में हुए विकास कार्यों, नवनिर्मित हाॅल, विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण किया। 
महापौर ने बताया कि मोक्षधाम में लगभग छह करोड़ के काम हुए हैं जिसमें विद्युत शवदाह गृह, एक बड़े हाॅल, लकड़ी का टाॅल, समाधि स्थल, अंत्येष्टि हेतु दो दुकान और परिसर में इंटरलाॅकिंग टाइल्स से फर्श का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पारंपरिक अंत्येष्टि स्थल के जीर्णोद्धार के साथ अस्थि कलश रखने के स्थान का भी निर्माण किया गया है।
मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रान्त प्रचारक हरीश रौतेला ने सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र मोक्षधाम के जीर्णोद्धार के लिए महापौर, पार्षदों और अधिकारियों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में कैलाश मंदिर मंहत निर्मल गिरी, भाजपा नेता सुनील विकल ने भी विचार व्यक्त किए।
__________________
प्रिल्युड के सुशील गुप्ता को दिल्ली में मिला सम्मान
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली – एनसीआर में शिक्षा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए ब्रेनफीड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ब्रेनफीड मैगजीन के मुख्य संपादक के.वी. ब्राह्मण द्वारा संचालित 10वीं ब्रेनफीड नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान ईडीसीआईएल के प्रमुख महाप्रबंधक पवन कुमार शर्मा, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के डीन प्राग कलकर, सी.वी. रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बी.एस. सत्यनारायण, भारत सरकार के कानून और न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि थे।
____________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments