ब्रेकिंग न्यूज: कल 19 नवम्बर की बैंक हड़ताल वापस
आगरा, 18 नवम्बर। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर कल 19 नवम्बर को प्रस्तावित बैंकों की हड़ताल वापस ले ली गई है।
यह जानकारी यूनियन के अखिल भारतीय महासचिव वेंकटचलम ने सभी शाखाओं को भेजे संदेश में दी।
यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के वरिष्ठ नेता मदनमोहन राय ने बताया कि केंद्र सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त और बैंकों के अधिकारियों के साथ यूनियन के नेताओं की आज शुक्रवार को हुई बातचीत में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई। आईबीए और बैंकों ने सभी मांगों को द्विपक्षीय आधार पर सुलझाने पर सहमति जताई। इसके बाद शनिवार की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया।
__________________
Post a Comment
0 Comments