खबरें आगरा की.........
आगरा। जिले में 354 अस्पतालों का सर्वे।करते नये स्वास्थ्य विभाग ने 62 अस्पतालों में बेसमेंट पाया और 40 अस्पतालों में आग बुझाने के प्रबंध और फायर विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिले। करीब 30 अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निस्तारण के इंतजाम नहीं मिले।
गौरतलब है कि जिले में पिछले दिनों आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण अग्निकांड में तीन लोगों की मौत के बाद शासन ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों का गहन सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वे के बाद रिपोर्ट भी लखनऊ तलब की गई है।
स्वास्थ्य विभाग को निरन्तर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पहले चरण में बड़े अस्पताल, दूसरे चरण में छोटे अस्पताल और क्लीनिक पर सर्वे होगा। तीसरे चरण में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सर्वे में खामियां पाए जाने वाले अस्पतालों पर बड़ी कार्यवाही होगी। नाम बदलकर खुलने वाले अस्पतालों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
-------------
बिना लिखित अनुमति के न छापें कोर्ट के निर्णय या आदेश
आगरा। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र) डा. लक्ष्मीकांत राठौर ने जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से अवगत कराया है कि भारतीय संविधान एवं भारतीय प्रेस अधिनियम में प्रेस की स्वतंत्रता पर आवश्यक प्रतिबंध लगाये गये हैं। न्यायालय के निर्णय/आदेश प्रेस में प्रकाशित होने से न्यायिक कार्य प्रभावित होता है एवं समाज में अनावश्यक रूप से भय व्याप्त होता है।
उन्होंने इस संदर्भ में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि न्यायालय से सम्बन्धित निर्णय, आदेश को तभी प्रेस में छापा जाए, जब उनके द्वारा लिखित अनुमति प्राप्त की गयी हो, अन्यथा के अभाव में विधि अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
-----------------
आगरा। दूध वितरण कम्पनी अमूल ने फुल टोंड दूध के दाम बढ़ाकर लोगों को झटका दिया है। आज शनिवार से फुल टोंड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए। हालांकि अन्य उत्पादों के मूल्यों में अमूल द्वारा कोई वृद्धि नहीं की गई है।
फुल टोंड दूध अमूल गोल्ड के नाम से आता है। अभी तक अमूल गोल्ड की आधा लीटर की थैली 31 रुपये, एक लीटर की थैली 61 रुपये और दो लीटर की थैली 120 रुपये की थी। शनिवार से इनके दाम बढ़ाकर क्रमश: 32, 63 और 124 रुपये कर दिए गए। एजेंसी संचालक सुधांशु कुमार ने बताया कि केवल अमूल गोल्ड के मूल्य बढ़ाए गए हैं। अमूल के अन्य उत्पादों के मूल्यों में वृद्धि नहीं हुई है।
सिकन्दरा की केके नगर कालोनी स्थित भोले बाबा डेयरी संचालक अंकित ने बताया कि दूध के दाम पहले भी बढ़े थे, जिसके बाद पनीर का कारोबार भी प्रभावित होता है। पनीर इन दिनों 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पहले यह दाम 250 से 260 रुपये था।
Post a Comment
0 Comments