खुले मैदान के आयोजनों पर बारिश की मार, मौसम में आई ठंडक
आगरा, 08 अक्टूबर। खुले मैदान में होने वाले कई आयोजनों पर बारिश की मार पड़ गई है। रामलीला मैदान में आज श्रीराम के राज्याभिषेक के अवसर पर होने वाली भजन संध्या को निकट के रामहनुमान मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं शाहगंज के निकट कोठी मीना बाजार में आयोजन को अगले दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। अरब सागर की हवाओं को चक्रवात का साथ मिल गया है, इसके चलते आगरा में जोरदार बारिश हो रही है।
शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। शास्त्रीपुरम सहित कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं। शुक्रवार रात को भी बारिश होती रही। जिससे न्यूनतम तापमान घटकर 21.6 डिग्री सेल्सियस रह गया। आज शनिवार सुबह पांच बजे से ही बारिश की झड़ी लगी है। सुबह स्कूल जाने के लिए बच्चे सोकर जगे, तब तक कुछ स्कूलाें की तरफ से "रेनी डे" का सन्देश आ चुका था। जबकि बारिश के बीच भी कुछ स्कूल खुले हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन दिन तक कभी तेज तो कभी फुहारें पड़ती रहेंगी। इसका असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले तक एसी चलाने वाले घरों में अब पंखे भी धीमी स्पीड से चलाए जा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार हो रही वर्षा से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी। ठंड का अहसास होगा।
Post a Comment
0 Comments