रोहित शर्मा के फैन ने ले ली विराट कोहली के फैन की जान

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेटरों के एक से बढ़कर एक प्रशंसक देखने को मिलता है। खिलाड़ियों के ये प्रशंसक उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। कई बार देखा जा चुका है अपने चहेते खिलाड़ी दीवानगी में वह मैदान पर पहुंच जाते हैं। यहां तक तो चलता है। लेकिन तमिलनाडु में अजब घटना हुई। यहां दो दोस्तों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस ने खूनी रंग ले लिया और एक ने दूसरे की जान ले ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु में दो दोस्तों के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर क्रिकेटर है, पर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक ने चाकू निकाल दूसरे पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। दोनों दोस्त साथ में ड्रिंक करने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा की बुराई की थी। बात इस हद तक पहुंच गई कि रोहित शर्मा के फैन से बर्दाश्त नहीं हुआ और उनसे विराट के फैन को चाकू मार दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा के फैन ने जब विराट कोहली और आरसीबी का मजाक बनाया तो उसके दोस्त ने गुस्से में उसके सिर पर बैट से हमला कर दिया। इसके बाद रोहित के फैन ने अपने साथी के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। फिर चाकूबाजी की घटना हुई जिस कारण खुद को कोहली का फैन बताने वाले शख्स की मौत हो गई।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे साथ भिड़ते हैं। कुछ रोहित को विराट से बेहतर बताते हैं तो कुछ विराट को महान मानते हैं। रोहित को लेकर तर्क दिया जाता है कि वह विराट की तरह फिट नहीं जबकि रोहित के फैंस ने विराट कोहली के फैन को उनके आईपीएल के रिकॉर्ड को बताकर चिढ़ाते रहते हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments