खबरें आगरा की-2.................
अभिनेत्री पूजा बत्रा ने पति संग किया ताजमहल का दीदार
आगरा। फिल्म अभिनेत्री पूजा बत्रा ने पति नवाब शाह संग शनिवार को ताजमहल का अवलोकन किया। वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंची और आधा घंटे तक ताजमहल में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गाइड से ताजमहल का इतिहास जाना। उन्होंने फोटोशूट कराया।
गुलाबी लिबास में पूजा बत्रा ने ताज में प्रवेश किया। लोग उन्हें अपने बीच देखकर हैरान रह गए। लोग ताजमहल छोड़ उन्हें निहारने लगे। अभिनेत्री ने लोगों को निराश नहीं किया। उनके साथ जमकर फोटो खिंचवाए। इस दौरान वे अपने फोटो भी अलग-अलग एंगल में लेती रहीं।
पूजा बत्रा अपने पति के साथ एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आईं थीं। इसके बाद उन्हें ताज के दीदार के लिए आना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे यहां काफी देर बाद पहुंच सकीं।
पूजा बत्रा कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू अनिल कपूर के साथ फिल्म "विरासत" से किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की। वर्ष 2002 में डॉ. सोनू अहलूवालिया से शादी की और वह पति के साथ अमेरिका में बस गईं। नौ साल बाद पूजा और सोनू का तलाक हो गया। फिर वर्ष 2019 में उन्होंने नवाब शाह से शादी की।
पूजा बत्रा और उनके पति नवाब शाह दोनों घूमने के भी शौकीन हैं। पूजा और नवाब की केमिस्ट्री को उनके प्रशंसक भी काफी पसंद करते हैं।
------------------------------------
रंगोदय-2022 में पांच नाटकों की यादगार प्रस्तुति, चार विभूतियों का सम्मान
आगरा। संस्कार भारती द्वारा आयोजित 18वें राष्ट्रीय नृत्य एवं नाटक महोत्सव रंगोदय-2022 का उदघाटन आज शनिवार को मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा ने मां सरस्वती एवं नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
संस्कार भारती नाट्य केंद्र के प्रधान संरक्षक राहुल राज एवं पंकज सक्सेना ने वरिष्ठ पत्रकार असलम सलीमी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवार्ड से तथा शिक्षा मनीषी डॉ बालकृष्ण कटारा, राजकुमार कुलश्रेष्ठ व कवि शिव शंकर सहज को द्वारका प्रसाद महेश्वरी अवार्ड से सम्मानित किया।
अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति थी नाटक एक कहानी ऐसी भी। लेखक थे कृष्ण आचार्य एवं निर्देशिका थीं यामिनी गोयल। दूसरी प्रस्तुति नाटक कोई सदा नहीं जनाब में सैयद अहमद कादरी द्वारा लिखे एवं जावेद अहमद द्वारा निर्देशित नाटक को प्रस्तुत किया गया। तीसरी प्रस्तुति में यामिनी गोयल द्वारा लिखे एवं कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित नाटक अज्ञात को प्रस्तुत किया गया। चौथी प्रस्तुति थी रंजीत कपूर द्वारा लिखे एवं रोहित भूषण द्वारा निर्देशित नाटक चेनपुर की दास्तां। पांचवीं प्रस्तुति थी नाटक कैनवास की मौत। अशोक पागल द्वारा लिखे और आमिर द्वारा निर्देशित नाटक को मंचित किया था कलाकृति नाट्य मंच ने। संचालन निर्देशक अजय दुबे ने किया।
--------------------------
पूर्णत: वैज्ञानिक है जैन धर्म- योगेंद्र उपाध्याय
आगरा। न्यू राजामंडी के जैन स्थानक महावीर भवन में दो दिवसीय 28वां अंतरराष्ट्रीय मानव मिलन सम्मेलन शनिवार को प्रारंभ हो गया। संस्थापक जैन मुनि डॉ. मणिभद्र ने सभी को जीवन में सरलता अपनाने पर जोर दिया। वहीं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जैन धर्म को वैज्ञानिक बताया। सम्मेलन में नेपाल, पूना, जम्मू, कानपुर, मुंबई आदि के प्रतिनिधि आए हैं।
मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जैन धर्म वैज्ञानिक है। इसके हर संदेश में विज्ञान छिपा है। चाहे पानी छान कर पीने की परंपरा हो या मुख पट्टिका लगाने की बात हो, सभी स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। जो मास्क हम लोग लगाने को मजबूर हुए, उसे जैन धर्म ने हजारों साल पहले ही पहनने कि हिदायत दी व उसकी परंपरा शुरू की।
जैन मुनि डॉ.मणिभद्र ने 37 दिवसीय भक्तामर स्रोत अनुष्ठान के समापन पर सभी को आशीर्वाद दिया।
समारोह की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय मानव मिलन के महामंत्री अभय कोटेचा (मुंबई) ने की। तप करने वाले अर्पित भाई, राजाराम, अनिल कुमार, अतुल, रचना पारक, मधु, तारुषि जैन, बालकृष्ण जैन को सम्मानित किया गया। मुंबई से आई पाश्र्व गायिका जमुना शर्मा ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया।
मानव मिलन के महिला विभाग की महामंत्री ललिता ओसवाल, नेपाल की सावित्री, काठमांडू के राजेंद्र चौरडिय़ा, सोनीपत के महावीर प्रसाद जैन, पूना की मीना ओसवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक सुराना ने सभी का स्वागत किया।
----------–--------
दस करोड़ तक का उद्योग-प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित हो
आगरा। लघु उद्योग भारती द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से शनिवार शाम होटल हॉलिडे इन में विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें इंडियन बैंक द्वारा उद्यमियों के हित में उपलब्ध पॉलिसी पर भी चर्चा की गई।
इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर राजेश कुमार ने बैंक की शाखाओं और उनके द्वारा प्रदत्त लोन सुविधाओं के बारे में समझाया। बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक सुधांशु गौड़, डिप्टी जोनल मैनेजर पीएन पुरी, चीफ मैनेजर सतीश दीक्षित और अभय गुप्ता ने भी बैंक परफॉर्मेंस और डिजिटल इनीशिएटिव सहित एमएसएमई और रिटेल उत्पादों पर प्रकाश डाला।
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने कहा कि उद्यमियों को एमएसएमई पॉलिसी-2022 का अधिकतम लाभ लेना चाहिए। सीए नितेश गुप्ता ने बताया कि सरकार किसी भी उद्यम की स्थापना के लिए अधिकतम चार करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने गुजरात की तर्ज पर लघु और मध्यम उद्योगों को इंटरेस्ट सब्सिडी दिए जाने, मध्य प्रदेश की तर्ज पर एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए प्रावधान किए जाने और 10 करोड़ रुपये तक के उद्योग लगाने का प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर जिला उद्योग केंद्र से ही निस्तारित किए जाने की माँग रखी।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि नई नीति उद्योगों को बढ़ावा देगी। उन्होंने लघु उद्योग भारती का इतिहास बताया। लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं महासचिव विजय गुप्ता ने भी सभा को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन संजीव जैन ने दिया।
----------------------
Post a Comment
0 Comments