खबरें आगरा की.......

मीरा सिंह चौधरी बनी बीओआई में नोबो संगठन की आंचलिक अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी भी घोषित
आगरा, 13 सितम्बर। बैंक ऑफ इंडिया आगरा अंचल में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन का गठन हुआ है। आंचलिक अध्यक्ष मीरा सिंह चौधरी, आंचलिक सचिव पंकज शर्मा, कार्यकारणी सदस्य भानु प्रताप सिंह, ऋषि कांत पांडे, विकास शर्मा, अभिषेक माथुर, कृति पाठक और शिल्पी अग्रवाल को चुना गया। नोबो भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संगठन है जो भारत में मजदूरों का बहुसंख्यक संगठन है ।
कार्यकारणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष सौरव यादव और सचिव अंकित अवस्थी की नियुक्ति पत्र देकर की। कार्यकारिणी ने सोमवार को आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र राव एवं उप आंचलिक प्रबंधक संजय टंडन, भानु प्रताप और अनीश कुमार से भेंट कर अंचल में अधिकारियों के कल्याण और हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग की। 
------------------------
सिकन्दरा में जल्द लबालब नजर आएगा पहला तालाब
आगरा। अमृत योजना के तहत तैयार किया जा रहा शहर का पहला तालाब सिकंदरा चौराहे के निकट जल्द पानी से लबालब नजर आएगा।
नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे तालाब के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। तालाब के चारों ओर फुटपाथ बनाने के साथ पेड़-पौधे भी लगाये जा रहे हैं। निगम इस तालाब को पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित कर रहा है, ताकि लोग यहां बैठकर कुछ सुकून के पल बिता सकें।
------------------------------------

तड़के हादसे में सैन्यकर्मी समेत दो बाइक सवारों की मौत
आगरा। जिले में आज मंगलवार तड़के मॉल रोड पर हुए एक हादसे में सैन्यकर्मी समेत दो युवकाें की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। ये हादसा तड़के लगभग चार बजे माल रोड पर हुआ।
ताजगंज के धांधूपुरा निवासी 23 वर्षीय सैन्य कर्मी राम ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। बुलेट बाइक से मोंटू और पवन उन्हें कैंट रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए जा रहे थे। मॉल रोड के तारघर चौराहे पर पीछे से किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची। वहां राम और मोंटू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पवन को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया। 
----------------------------------

मनचलों से परेशान छात्रा ने लिखाया मुकदमा
आगरा। थाना सदर क्षेत्र में मनचलों ने छात्रा का जीना मुश्किल कर दिया है। आये दिन स्कूल आते-जाते में छेड़छाड़ की जाती है। कई बार तो उसे साइकिल से गिराने का प्रयास किया गया। परेशान फौजी की बेटी ने मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरेापियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 
सदर क्षेत्र निवासी फौजी की बेटी नौवीं की छात्रा है। वह बीस दिन पहले स्कूल से सहपाठी के साथ साइकिल से घर आ रही थी। मधु नगर चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने बराबर में आकर तेज आवाज में हार्न बजाने लगे। उनके बराबर से तेजी से बाइक निकाली। दोनों गिरने से बच गईं। उनसे छेड़छाड़ करने लगे तो वह डर गईं। सहपाठी का घर रास्ते में पड़ता है, वह पहले चली गई। मनचलों ने छात्रा का पीछा जारी रखा। बाइक लहराकर कई बार गिराने का प्रयास किया। छात्रा ने घर आकर मां को जानकारी दी।
पिता के फाैजी होने व बाहर तैनाती के चलते मां ने शिकायत करने से मना कर दिया। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका को जानकारी दी। शिक्षिका ने छात्रा को स्कूल मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति दी। जिससे वह दोबारा ऐसी स्थिति में पुलिस को फोन कर सके। मनचलों ने 27 अगस्त को दोबारा छात्रा का पीछा कर गिराने का प्रयास किया। जिस पर छात्रा ने मनचलों को सबक सिखाने का फैसला किया। उसकी तहरीर पर रविवार को सदर थाने में  मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments