खबरें आगरा की..........
आगरा। कोठी मीना बाजार ग्राउंड में रविवार की शाम मैजिशियन एस कुमार श्रीवास्तव ने रंगारंग मैजिक शो दिखाया।
उन्होंने आग से कबूतर और कबूतर को हवा में ही गायब कर देना, कागज से नोट बना देना, रुमाल का रंग बदल देना, पानी को गायब कर देना, टेबल को हवा में उड़ाना, पेपर को फाड़ कर साबुत कर देना, खाली लोटे से बार-बार पानी का आ जाना (वाटर ऑफ इंडिया) जैसे अनेक हैरतअंगेज कारनामे दिखाये और हजारों दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया।
एस कुमार श्रीवास्तव श्रीलंका मैजिक सोसाइटी, वियतनाम मैजिक सोसाइटी, ऑस्ट्रेलिया मैजिक सोसाइटी, इंग्लैंड मैजिक सोसाइटी के मेंबर भी हैं।
वे मैजिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुके हैं
----------------------------------------
आगरा। आगरा मण्डल व्यापार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता से मिलकर उनको सोलंकी मार्केट (माना मंडप ) से ग्रैंड होटल होते हुए आगरा कैंट अटल चौक तक सड़क निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
संगठन के पदाधिकारियों ने इस मार्ग पर कई नामचीन विद्यालय एवं होटल भी हैं। इन होटलों पर कई देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और स्कूली बच्चे निकलते हैं लेकिन इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण नजर नहीं आते हैं इस कारण यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और पिछले दिनों इस सड़क पर रेलवे के पूर्व पदस्थ स्टेशन मास्टर प्रबंधक के पुत्र का भी गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। यहां सामान्य समय में भी लोगों का निकलना दूभर हो गया है।
मंडलायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया इस सड़क निर्माण के बारे में वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और शीघ्र से शीघ्र निर्माण कराने की कोशिश करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में पवन बंसल, राजेश गोयल, सुरेंद्र आहूजा, रिंकू अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल, मुकेश वर्मा, अनमोल गोयल, आदि सदस्य उपस्थित थे।
----------------------------------------
11 वैश्य जोड़ों का सामूहिक विवाह करायेंगे
आगरा। हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति के तत्वावधान में चार नवंबर को 11 वैश्य जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सोमवार दोपहर वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल ने यह जानकारी दी।
अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल और मार्गदर्शक राकेश अग्रवाल डीडीसी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए छह जोड़े तय हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गई है। कमला नगर निवासी अशोक मित्तल और आशा मित्तल 11 निर्धन वैश्य बेटियों का कन्यादान करेंगे।
---------------------------------------
आगरा। कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने पर ईसाई समाज के समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय कर दिया है कि अब ईसाई समाज के कब्रिस्तान में न तो पक्की कब्र बनाई जाएंगी और न ही कब्रिस्तान में मौजूद कब्र पर जीवन भर उनके परिवार वालों का हक होगा।
आगरा जॉइंट सिमेट्री के चेयरमैन फादर मून लॉजरस का कहना है कि ‘दिल्ली की तर्ज पर आगरा में ईसाई के कब्रिस्तान में अब कब्र को किराए पर दिया जाएगा। यह लीज पांच साल के लिए होगी। परिवार के लोग पांच साल तक कब्र पर दावा करेंगे। कब्र की देखरेख करेंगे और पांच साल के बाद दोनों ही परिवारों की सहमति से इस कब्र को दूसरे को सौंप दिया जाएगा।’
ईसाई समाज के पदाधिकारियों का कहना है कोरोना काल में सबसे ज्यादा भयावह स्थिति देखी गई थी। कीड़े मकोड़ों की तरह इंसान मर रहे थे। सारे कब्रिस्तान फुल हो गए। अब लोगों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह तक नहीं है। ऐसे में ईसाई समाज ने यह साफ कर दिया है कि पक्की कब्र नहीं बनाई जाए और जो कच्ची कब्र हैं वह केवल पांच साल तक ही परिवार के लोग दावा करें। बकायदा इसका एक सालाना शुल्क भी रखा गया है। पांच साल बाद यह कब्र दूसरे की हो जाएगी।
----------------------------------------
आगरा। निकट भविष्य में कई फिल्मों में आगरा की कई इमारतें दिखाई देंगी। इसके लिए फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा लोकेशन देखने यहाँ आए। वहीं, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी यहां पर शूटिंग की है।
थ्री इडियट फिल्म बनाने वाले जाने-माने निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा यहां गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (जीआईसी) में आए। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य जनक सिंह से बात की। प्रधानाचार्य ने बताया कि विधु विनोद चोपड़ा आईपीएस की जिंदगी पर लिखी गई किताब 12वीं फेल पर फिल्म बना रहे हैं। इसके लिए उन्हें गांव की लोकेशन चाहिए।
फिल्म की शूटिंग के लिए सिने स्टार व आगरा के सांसद रहे राजबब्बर ने विधु विनोद चोपड़ा को जीआईसी के बारे में बताया था। राज बब्बर ने ही उनका नंबर दिया था। विधु विनोद चोपड़ा अपनी पूरी टीम के साथ आए। करीब तीन घंटे तक वो राजकीय इंटर कॉलेज में रुके। बताया गया है कि अक्टूबर में 21 से 23 तक फिल्म की शूटिंग होगी।
गौरतलब है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का दूसरे पार्ट ड्रीम गर्ल-2 की शूटिंग चल रही है। पिछले दिनों अभिनेता आयुष्मान खुराना असरानी, परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज आदि अभिनेता फिल्क की यूनिट के साथ आगरा आए थे। फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में फिल्म की शूटिंग गई। शूटिंग सात सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर तक चली। इसके बाद मथुरा शूटिंग हुई।
-------------------------------
Post a Comment
0 Comments