खबरें आगरा की-1..............
केंद्रीय मंत्री बघेल ने काफिला रोककर घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल भिजवाया
आगरा, 14 सितम्बर। केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने आज बुधवार को हाथरस जाते समय रास्ते में दुर्घटना देखकर काफिला रुकवाया और अपनी सुरक्षा में चल रही पुलिस एस्कार्ट की गाड़ी में दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। मंत्री ने प्रोटोकॉल में चल रहे एसडीएम को कहाकि उनकी सुरक्षा छोड़ दी जाए और घायल युवकों को इलाज मुहैया कराया जाए।
प्रो. बघेल बुधवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के निधन के बाद उनके घर शोक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सादाबाद कस्बे से थोड़ा पहले आगरा-हाथरस रोड पर दो ट्रैक्टरों में एक्सीडेंट हुआ देख उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। उन्होंने देखा, दो युवक सड़क पर तड़प रहे थे। लोग उनका वीडियो बना रहे थे पर मदद कोई नहीं कर रहा था।
केंद्रीय मंत्री ने पहले लोगों को समझाया और फिर उनकी मदद से अपनी पुलिस एस्कार्ट की गाड़ी में दोनों को लेटा कर वहां से रवाना किया। बघेल ने प्रोटोकॉल में चल रही एसडीएम की गाड़ी को भी घायलों के साथ भेजा। उन्होंने निर्देश दिए कि उनकी सुरक्षा और प्रोटोकॉल छोड़ दिया जाए। युवकों को तत्काल इलाज मिलना चाहिए।
प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहाकि मेरी लोगों से विनती है कि कभी भी किसी पर ऐसा कष्ट आये तो उसकी मदद जरूर करें।
---------------------------
आगरा। तहसीलदार एसोसिएशन सदर तहसील की मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान तहसीलदार के कथित अभद्र व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने भारी रोष व्यक्त किया।
बैठक में तय किया गया कि सभी अधिवक्ता 14 से 16 सितंबर तक सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर राजपूत ने की और संचालन राजीव उपाध्याय ने किया।
-------------------------------
पेट्रोलियम कीमतों में कमी न किये जाने से ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी
आगरा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गिरती कच्चे तेल की कीमतों के बावजूद देश की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कीमतों में कमी न किये जाने से ट्रांसपोर्टरों में गहरी नाराजगी है। ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के अध्यक्ष और आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि जब-जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है, तब देश की तेल कम्पनियां तत्काल डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में बढ़ोतरी कर देती हैं।
गुप्ता ने एक बयान में सरकार की कोसते हुए कहा है कि कच्चे तेल के मूल्यों में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। गुप्ता ने कहा कि मूल्य गिरावट का फायदा उपभोगता को मिलना चाहिए। सरकारी कंपनियां अपना घर भरने में लगी हैं। यह सरासर उपभोक्ता का अनहित और उसके साथ धोखा है।
--–-----–-------------------
बैंड-बाजों संग निकाली कलश यात्रा
आगरा। ढोल नगाड़ों संग निकली कलश यात्रा में 151 कलशों संग श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बृज भूमि धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आवास विकास कालोनी सेक्टर सात में 15 से 21 सितम्बर तक पित्र पक्ष के पावन पर्व पर आयोजित होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा के तहत कलश यात्रा के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को कथा के लिए आमंत्रित किया। कथा वाचक श्रद्धेय राकेश होंगे।
सेक्टर सात के टाइल्स वाले पार्क में 15 से 21 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी।
-------------------------------
Post a Comment
0 Comments