खबरें आगरा की............... News At A Glance
ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में फरार दोनों अभियुक्त दबोचे
आगरा, 08 जुलाई। पुलिस को ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी अनवर और चेतन को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है। दोनों अभियुक्तों को आज दबोच लिया गया।
पुलिस ने रितिका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया था और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि अनवर और चेतन नाम के आरोपी फरार थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। आज पुलिस टीम को सफलता मिल गई।
गौरतलब है कि ताजगंज थाना क्षेत्र के ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से ब्लॉगर रितिका को फेंक कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घटना वाले दिन ही पति आकाश, काजल और कुसुमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्त में आये अनवर और चेतन दोनों हत्यारोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उनसे हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली हैं।
---------------------------
दस घण्टे में बरामद कीं कथित अगवा बहनें
आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में नाटकीय ढंग से अपहरण की कहानी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 10 घंटे में दो लड़कियों को बरामद कर लिया। दोनों बहनें पढ़ाई पूरी न होने के कारण परिवार से नाराज हो कर चली गई थीं। उनका कहना था कि पिताजी आगे पढ़ाई नहीं कराना चाहते हैं जबकि वे पढ़ना चाहती हैं।
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे सिकंदरा पुलिस को कार सवारों द्वारा दो बहनों को अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने सीसीटीवी चेक कराने के बाद टीमों को इस खुलासे के लिए लगा दिया। दस घंटे में ही पुलिस ने नाटकीय ढंग से अपहरण की कहानी का पर्दाफाश कर डिय। पुलिस ने दोनों बहनों को कमलानगर थाना क्षेत्र के एक होटल से बरामद कर लिया।
परिवारीजनों के अनुसार सुबह वह घर से नाश्ता लेने गई थीं। इसके बाद गायब हो गईं। परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी कि सफेद कार में कुछ लोग दोनों बहनों को उठाकर ले गए हैं।
लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि सुबह 9:02 बजे उसकी बहन ने व्हाट्सएप पर मैसेज किए कि ‘भाई हमें बचा ले और जल्दी पुलिस के पास जा।’ इस मैसेज को देख कर परिवारीजनों के होश उड़ गए। थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि दोनों बहनें नाराज होकर ऑटो में बैठ कर चली गई थीं, जिसके बाद आगरा के ही एक होटल में रुक गई थीं। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, तब अपहरण की झूठी कहानी से पर्दा हटा। इस खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही के साथ एसआई अरुण भाटी, एसआई आशीष त्यागी, एसआई निशामक त्यागी की भूमिका रही।
-------------------------------
सीएफटीआई में लगा रोजगार मेला
आगरा। केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) में आज ''रोजगार मेले'' का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा व अन्य जनपदों के करीब 100 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जूता उद्योग से आर.एन. बजाज, कश्यप इंडस्ट्रीज, हुमा इंडस्ट्रीज एवं ट्रोवॉक इंटरनेशनल ने अपने विभिन्न विभागों के प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार के बाद मुख्यत: कुशल व अर्द्धकुशल कर्मचारियों की श्रेणी में चयन किया।
आर.एन. बजाज के कंचन सिंह सेंगर ने प्रशिक्षणार्थियों को जूता उद्योग के बारे में विस्तार से बताते हुए केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान के इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया।
संस्थान के सहायक निदेशक (तकनीकी) ईश्वर सिंह ने अतिथियों का सम्मान करते हुए सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के संचालन में संतोष झा, अशोक शर्मा एवं हरिशंकर का योगदान रहा।
----------------------------
प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया
आगरा। प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सत्येंद्र ईश्वरी किरण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
एस किरण ने वृक्षारोपण के फायदे के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को बताया। उन्होंने कहा कि आजकल की बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। हमें ऑक्सीजन मिलती है और हम कई तरह की बीमारियों से भी बच सकते हैं।
वृक्षारोपण के समय सहायक अध्यापिका वितोश, नन्दीग्राम, हीरा व्यास व रेखा आदि उपस्थित रहे।
---------------------------
लौकी से बने उत्पादों की अंतर संकाय प्रतियोगिता हुई
आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के गृह विज्ञान विभाग के बेचलर ऑफ़ वोकेशनल कोर्स-फ़ूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन के प्रतियोगिता श्रंखला के अंतर्गत आज लौकी से बने उत्पादों की अंतर संकाय प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
विगत महीनों में अल्प अंतराल पर अलग-अलग सीज़नल सब्ज़ियों और फलों जैसे आंवला, गोभी, और आलू पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहा है, इन प्रतियोगिता श्रंखलाओं में विभिन्न संकायों की करीब 54 प्रतिस्पर्धी टीमों के अंतर्गत 140 छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुछ प्रतिभागी टीमों ने लोकी ने विभिन्न गैर-पारंपरिक उत्पाद जैसे ढोकला, चीला, केक, मालपुआ, शेक्स, लड्डू, दही बड़ा, कुल्फी, चम चम आदि भी तैयार किये। डायरेक्टर होम साइंस इंस्टीट्यूट डॉ.अचला गखर, हेड फ़ूड डिपार्टमेंट होम साइंस इंस्टिट्यूट डॉ.अर्चना सिंह, प्रो. गुल माथुर (फ़ूड एंड न्यूट्रिशन), प्रो. अलका प्रकाश (विज्ञान विभाग) आदि द्वारा उत्पादों का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर दयालबाग शिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो.आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष स्नेह बिजलानी, डॉ. सीमा कश्यप, डॉ. मधुलिका गौतम, डॉ. चारुल गोयल, हेमा पंवर, डॉ.शुभ्रा सारस्वत और करुणा सिंह (ग्रह विज्ञानं), प्रॉ. बंदना गौड़ (डीन सोशल साइंस), प्रॉ. शर्मीला सक्सेना (डीन कला संकाय), डॉ.श्वेता अग्रवाल (एजुकेशन संकाय), डॉ.सुभांशी (सोशल साइंसेज), मनि पदम (प्रेम विद्यालय), गुरप्यारी, रितु, आभा, भावना शर्मा और प्रगति (शोधकरता), आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
------------------------
पिनाहट में डबल मर्डर का खुलासा, चार गिरफ्तार
आगरा। कस्बा पिनाहट में छह दिन पहले बुजर्ग दंपती की हत्या कर घर से लूटपाट करने की घटना का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। वारदात में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी फरार है। पुलिस ने 97 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
पिनाहट के मोहल्ला मार में दो जुलाई की रात को तेल मिल मालिक सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता की हत्या कर बदमाशों ने घर से लूटपाट की थी। तीन जुलाई को दोनों के शव घर में मिलने के बाद जानकारी हुई। वारदात के पर्दाफाश को एसओजी, क्रिमिनल इंटेलीजेंस, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की टीम को लगाया गया था। पुलिस ने गुरुवार रात को घटना में शामिल पिनाहट के नया बास निवासी गोलू उर्फ शिशुपाल परिहार,यहीं के विपिन उर्फ शाका मदनपुर निवासी महेंद्र परिहार, मंसुखपुरा के बडपुरा निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया। उनका साथी मंसुखपुरा के बडपुरा निवासी मंगल अभी फरार है।
शेरा ने बताया कि व्यवसाई के घर में केवल 1.51 लाख रुपये, एक मंगलसूत्र का पेंडल, दाे अंगूठी, एक जोड़ी कान की वाली, एक चेन, चार सोने के सिक्के और कुछ चांदी के सिक्के मिले थे। पुलिस ने बदमाशों से 97 हजार रुपये और सोने चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं।
Post a Comment
0 Comments