खबरें आगरा की........... News At A Glance

ताजमहल में पर्यटक का खोया मोबाइल फोन वापस दिलाया
आगरा, 07 जुलाई। ताजमहल में तैनात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी योगेश कुमार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बांग्लादेशी महिला पर्यटक के खोए हुए मोबाइल फोन को वापस कर दिया। फोन वापस मिलने पर बांग्लादेशी पर्यटक ने एएसआई कर्मचारी को धन्यवाद दिया, साथ ही फोन सुपुर्दगी की लिखा-पढ़ी भी कराई।
विगत बुधवार को पर्यटक अनन्या पुत्री सागर प्रसाद निवासी हजारीबाग ढाका (बांग्लादेश) ताजमहल घूमने के लिए आई थी। पर्यटक भीषण गर्मी के चलते ताजमहल के अंदर लगे वाटर प्लांट पर पानी पीने के लिए गई थी। तभी फोन वहीं छूट गया। फोन खो जाने की सूचना अनन्या ने वहां मौजूद कर्मचारियों को दी। कुछ ही देर बाद अनन्या को सूचना दी गई कि उसका खोया हुआ फोन एएसआई के पास है। वह ताज परिसर में ही स्थित एएसआई ऑफिस पहुंची। पूरी तफ्तीश करने के बाद संरक्षण सहायक तनुज शर्मा ने कर्मचारी योगेश के हाथों ही पर्यटक को मोबाइल फोन वापस दिला दिया।
-----------------------------
जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के नवागत उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी का कहना है कि प्राधिकरण में प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अपना संदेश अधिकारियों और कर्मचारियों को दे दिया है।
अजय द्विवेदी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व में चल रहीं जोनल पार्क, इनर रिंग रोड, चौपाटी जैसी प्राधिकरण की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उनकी कोशिश रहेगी कि शासन की मंशा के आधार पर कार्य किया जाए और अन्य योजनाओं को भी जल्द अमल में लाया जाए। 
--------------------------
नॉन ब्रांडेड चावल, आटे पर पांच प्रतिशत टैक्स का विरोध
आगरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने आज राज्य जीएसटी के एडिशनल  कमिशनर ग्रेट-2 कैलाश नारायन, जॉइंट कमिशनर के. एन. पाल, जॉइंट कमिशनर रवि शेखर एवं जॉइंट कमिशनर संजय कुशवाह को ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में नॉन ब्रांडेड चावल, आटे पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसका समस्त गल्ला व्यापारी घोर विरोध करते हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि गल्ला व्यापार कोरोना संकट के बाद वैसे ही मरणावस्था में है। ऐसे में टैक्स लगाने से व्यापारी पूरी तरह से चौपट हो जाएगा और व्यापारी भुखमरी की हालत मैं पहुँच जायेगा। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल इस टैक्स के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, महामंत्री दीपक शर्मा, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष डीसी मित्तल, युवा जिलाध्यक्ष सुनील जैन, युवा जिला महामन्त्री योगेश  रखबानी, जिला उपाध्यक्ष किशोर बुधरानी, जिलामंत्री सुलेमान भाई व राजेंद्र सिंह शामिल थे।
------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments