News At A Glance
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली में स्थित मदर आर डी स्कूल के सामने आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। एस ओ मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त मनीष (24 वर्ष) पुत्र राधेलाल निवासी सत्यनगर कॉलोनी गणेश गार्डन धनौली के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजन भी आ गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीष पेशाब संबंधी बीमारी से पांच महीने से परेशान था। वह रात 11 बजे किसी काम की बोलकर घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------------------------
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को डाकिए के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। ऐसा होते ही आधार कार्डधारकों को आधार संबंधित कई कामों के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी।
अभी नया आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट कराने के लिए लोगों को आधार सेंटर जाना होता है। आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूआईडीआई अभी डाकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। पहले चरण में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए काम कर रहे 48,000 इस तरह के डाकियों को ट्रेनिंग देकर आधार से जुड़ी काम करने की अनुमति दी जाएगी, जो देश के दूर दराज के हिस्सों में काम करते हैं। दूसरे चरण में 1,50,000 डाक अधिकारियों को कवर किया जाएगा।
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ जुड़े डाकिये आधार से संबंधित लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। इसमें नए आधार के लिए नामांकन, बच्चों का आधार बनाना, आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक करना अन्य विवरणों को अपडेट करना शामिल है।
हालांकि, सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि घर पर ही आधार सेवा लेने के लिए किसी व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा या फिर फोन के जरिए डाकिए से संपर्क करना होगा।
--------------------------
आगरा। बाह क्षेत्र के गांव में 16 वर्षीय किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पड़ी थी। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी को रेस्कयू कर कुएं से बाहर निकाला। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
चित्रहाट थाना क्षेत्र के पारना गांव में 16 वर्षीय तुलसी विगत रात्रि करीब नौ बजे शौच के लिए खेत में जा रही थी। तभी पैर फिसलने से कुएं में गिर पड़ी। देर रात 10 बजे परिवार के लोगों को जानकारी हुई इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। काफी तलाश के बाद परिवार के लोगों को पता चला कि वह कुएं में गिरी है। इसके बाद उसको निकालने का प्रयास किया गया। सूचना पर रात्रि 11 बजे के करीब पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची। काफी समय से कुआं बंद था इसलिए अंदर घुसने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।
आज सुबह चार बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब 100 फीट गहरे कुएं से सुबह सात बजे के करीब किशोरी बाहर निकाला गया। तब तक उसकी सांसें थक चुकी थीं।
----------------------------
आने वाली है नई एसयूवी बोलेरो नियो प्लस
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिन्द्रा अपनी एसयूवी बोलेरो नियो के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। साल के आखिर में इसे बाजार में उतारा जाएगा। यह एसयूवी 7 (6+1) या 9 (8+1) पैसेंजर कैपेसिटी के साथ आएगी। कंपनी ने जुलाई 2021 में पहली बार बोलेरो नियो को लॉन्च किया था। एसयूवी के नए वर्जन का नाम महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस होगा।
नई बोलेरो नियो प्लस पूरी तरह से नया प्रोडक्ट नहीं होगी। इसे टीयूवी300 प्लस एसयूवी के रीवैज वर्जन के रूप में लॉन्च किया जा रहा है, जिसे पिछले साल अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि बोलेरे नियो प्लस का साइज अपकमिंग मॉडल की तुलना में बड़ा होगा। इसकी लंबाई 4400 एमएम, चौड़ाई 1795 एमएम और ऊंचाई 1812एमएम होगी। इसका व्हील बेस 2680 एमएम का होगा। नई एसयूवी में नए एमआईडी डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग वील, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट आर्मरेस्ट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ईको मोड वाला एसी और कई शानदार फीचर दिए जाएंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
-------------–--
Post a Comment
0 Comments