जिले भर में हुए योग दिवस के आयोजन, देखिये कैमरे की नजर से

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी ने आज फतेहपुरसीकरी के ऐतिहासिक 'पंच महल' में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ योग किया। राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर, विधायक बाबूलाल चौधरी, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी एवं अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
-------------------------
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य मैदान में योग करते बच्चे और बड़े लोग।
--------------------------------
आगरा के डीवीवीएनएल एमडी कार्यालय में योग दिवस पर योग करते लोग।
-------------------------
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर साइकिल चलाते व्यापारी नेता विनय अग्रवाल। उनका मानना है कि साइकिल चलाना भी एक योग कला है।
-------------------------
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के टेबल टेनिस हॉल में योग करते बच्चे।
-------------------------------
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा  होटल मार्क रॉयल में आयोजित योग शिविर में भाग लेते लोग।
-------------------
दीवानी कचहरी में अधिवक्तागणों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
-------------------------
दयालबाग शिक्षण संस्थान में योग करते लोग।
------------------
आगरा की पुलिस लाइन में योग दिवस का नजारा।
---------------------
ताजनगरी फेस-2 स्थित जोनल पार्क में योग करते लोग।
-----------------------------
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व पदाधिकारियों ने अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट के निवासियों के साथ संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।
-------------------------------
ताजमहल की छांव में तीन महिला योग विशेषज्ञों अलका दुआ, वंदना सिंह और मीनाक्षी चावला ने योग किया।
-----------------------------
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में सामूहिक योगासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
----------------------
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आगरा किला एवं एत्माद्दौला मे योग दिवस का आयोजन किया गया।
---------------------
आवास विकास कालोनी स्थित सेंट्रल पार्क में आज सुबह योग करते लोग।
----------------------------
एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज में भी योग दिवस का आयोजन किया गया।
----------------- 
संकल्प सेवा संस्था द्वारा स्टेडियम में योग करने वालों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई।
----------------------------
एत्मादपुर में योग दिवस आयोजन में भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए।
---------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments