चौराहे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये पुलिस-प्रशासन ने कमर कसी

आईएसबीटी और खेरागढ़ में ढहाये गये अतिक्रमण
अवैध वाहन स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
आगरा, 20 मई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने और प्रमुख चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर यातायात को सुगम बनाये रखने के लिये कमर कस ली है। इस बीच नगर निगम ने आज अंतरराज्यीय बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। देहात के खेरागढ़ कस्बे में भी अतिक्रमण हटाये गये।
पुलिस बल के साथ आज पूर्वाहन आईएसबीटी पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन से कई अतिक्रमण ढहा दिए। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताने का प्रयास किया, लेकिन उनकी एक न चली। 
कस्बा खेरागढ़ में तहसील और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण भी बताया। दुकानों के आगे लोगों ने टिनशेड डाल रखे थे। जेसीबी ने उन्हें भी ढहा दिया।
इस बीच एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने आज शहर में प्रमुख चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके द्वारा कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है। अवैध स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बिजलीघर चौराहे के आसपास खाली स्थान देख आटो रिक्शाओं को चौराहे से दूर खड़ा कराया जायेगा। सवारी बैठाने के लिए चौराहे के पास केवल दो आटो खड़े होने दिए जाएंगे। 
रामबाग चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा समेत अन्य चौराहों पर भी इसी तरह की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। संजय प्लेस में सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं। इनको व्यवस्थित खड़े कराने की व्यवस्था की जाएगी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments