रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देर रात्रि अचानक आगरा आये

मौसम की खराबी के कारण विमान आगरा मोड़ा गया
आधा घंटे तक रुके, मौसम साफ होने पर दिल्ली गये
आगरा, 21 मई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विमान विगत आधी रात को अचानक आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर उतरा। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तमाम व्यवस्थायें की गईं।
दिल्ली में मौसम खराब होने पर उनके विमान को आगरा के लिए डायवर्ट किया गया था। रक्षा मंत्री  एयरपोर्ट पर करीब 30 मिनट तक बैठे रहे। दिल्ली में मौसम साफ होने की सूचना पर वे पुनः विमान से दिल्ली के लिए चले गए।
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उड़ान उन 11 उड़ानों में शामिल थी, जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण डायवर्ट किया गया। रक्षा मंत्री गुजरात के वड़ोदरा के श्री स्वामी नारायण मंदिर में एक समारोह में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे। 
सूत्रों ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ान सहित कम से कम 11 उड़ानों को प्रतिकूल मौसम के कारण अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और आगरा की ओर मोड़ दिया गया।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अचानक आगरा एयरपोर्ट पर उतरने की सूचना के बाद एडीजी, आईजी, एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए। सड़कों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments